हरियाणा जनसंपर्क ने कराई सरकार की किरकिरी,मीडिया से कहा मुख्यमंत्री से दूर रहे

मीडिया            Nov 16, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो हरियाणा।
हरियाणा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने ही सरकार की किरकिरी करवा दी। सोनीपत के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा एक आदेश जारी किया गया, जिसमें विभाग ने कहा है कि सीएम के नजदीक माइक व कैमरे ले जाने से उन्हें दिक्कत होती है। विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया संवाददाताओं को सीएम से उचित दूरी बनाकर काम करने की सलाह दी।

यही नहीं मीडिया कर्मियों को हिदायत भी दी गई कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही हुई तो प्रेस कर्मी खुद जिम्मेदार होंगे। यह पत्र जब सरकार तक पहुंचा तो आनन-फानन में उसे उसी दिन वापिस लेने के आदेश भी जा रही कर दिए गए और इसे जारी करने वाले जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़ को सस्पेंड कर दिया गया है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी इस पत्र में लिखा था कि प्रायः देखने में आया है कि सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस या बाइट लेने के दौरान कुछ पत्रकार अपने माइक व कैमरे व अन्य उपकरण को सीएम के बिल्कुल नजदीक ले जाते हैं। जोकि सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है।

इस कारण से सीएम को परेशान आती है और सुरक्षा कर्मियों को दिक्कत आती है। इसके लिए सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक कर्मी एक बार ही बाइट लें।

एक बार बाइट लेने के बाद कुछ पत्रकार व कैमरामैन बार-बार सीएम के नजदीक जाते हैं, यह सुरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है।

भविष्य में इन हिदायतों का पालन करें और सीएम के कार्यक्रम, प्रेस कॉन्फ्रेंस व बाइट लेने के दौरान उचित दूरी बनाए रखें।

यदि इस संबंध में बरती गई लापरवाही के लिए खुद जिम्मेदार होंगे।

इनपुट समाचार4मीडिया

 



इस खबर को शेयर करें


Comments