मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पास महू- नीमच हाइवे पर सड़क हादसे में इंदौर के पत्रकार मनीष शर्मा की मौत हो गई है जबकि उनकी पत्नी और 12 साल की बेटी घायल हुए हैं। महू- नीमच हाइवे पर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर प्रकाश नगर में रविवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी।
यह परिवार रतलाम में रहने वाले रिश्तेदार के यहां मिलने आ रहा था।हादसा शाम करीब 5 बजे का है। दुर्घटना में मौत का शिकार हुए मनीष शर्मा मूलत: इंदौर के रहने वाले है और इंदौर से ही इनके परिवार का चेतन्य लोक समाचार पत्र प्रकाशित होता है जिसमें मनीष प्रबन्ध सम्पादक थे। मनीष शर्मा उनकी पत्नी सीमा और 12 साल की बेटी मिष्ठी कार में सवार होकर रतलाम की ओर आ रहे थे।
प्रकाश नगर पुलिया पर मनीष शर्मा स्टेयरिंग से नियंत्रण खो बैठे और तेज रफ्तार कार सीधे पुलिया से नीचे जा गिरी। राहगिरों की मदद से इन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां मनीष शर्मा को मृत घोषित कर दिया गया। उनकी पत्नी और बालिका की हालत खतरे से बाहर है। रतलाम में जवाहर नगर में रहने वाले कपिल शर्मा इनके साढ़ू है। कपिल शर्मा के परिवार में कुछ दिन पहले किसी बच्चें का जन्म हुआ है, इसी परिवार से मिलने ये लोग रतलाम आ रहे थे।
प्रकाश नगर पुलिया के हिस्से में फोरलेन का निर्माण शुरू से ही विवादों में रहा है। इस जगह पर सड़क की डिजाइन अंग्रेजी के एस अक्षर के समान है। तेज रफ्तार कोई भी वाहन यहां आसानी से नियंत्रित नहीं हो सकता है। यही मूल वजह है कि इस जगह पर अक्सर दुर्घटना होती रहती है। प्रकाश नगर पुलिया की गलत डिजाइन का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया जा चुका है।
Comments