मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश सरकार ने पत्रकारों को कई सौगातें देने का निर्णय लिया है। जिनकी घोषणा जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज मध्यप्रदेश विधानसभा में जनसंपर्क विभाग की अनुदान मांगों के संबंध में हुई चर्चा का उत्तर देते हुए की। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि पत्रकार चिकित्सा सहायता योजना में अब पत्रकार के आश्रित माता-पिता को भी इलाज के लिए सहायत दी जाएगी। गंभीर रोगों के इलाज के लिए अब तक दी जाने वाली अधिकतम सहायता राशि 50 हजार को बढ़ाकर एक लाख रुपये किया जाएगा।
गैर अधिमान्यता प्राप्त् पत्रकार भी अब बीमा योजना में शामिल होंगे। ऐसे प्रकरणों में 50 प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार करेगी। डॉ. मिश्र ने बताया कि प्रदेश के फोटो जर्नलिस्ट कैमरामेन भी श्रृद्धानिधि के पात्र होंगे। अब तक प्रतिमाह 6 हजार रुपये की श्रृद्धानिधि प्रदान की जाती है। इस राशि को बढ़ाकर 7 हजार किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि श्रृद्धानिधि के लिए अब तक 62 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकार ही पात्र थे। इस आयु को घटाकर 60 वर्ष किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के पत्रकार राज्य और राज्य के बाहर अध्ययन यात्रा में जा सकेंगे। इसके लिए योजना लागू की जाएगी। पत्रकार कौशल विकास प्रकोष्ठ भी स्थापित किया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश की ब्रांडिंग के लिए जनसंपर्क विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है। इस क्रम में नवीन फिल्म नीति का निर्माण भी प्रस्तावित है।
पत्रकारों की कठिनाईयों के अध्ययन को निराकरण के लिए राज्य स्तर पर समिति का गठन किया जाएगा। इसके इलावा पत्रकारों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं से फाउण्डेशन कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त करने पर शुल्क का 50 प्रतिशत शासन द्वारा दिया जाएगा।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने इसके पहले सदन को बताया कि प्रदेश में नवीन जनकल्याण योजनाओं के व्यवस्थित प्रचार की वजह से उन्हें सफल रूप मिला ।इसमें जनसंपर्क विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।अन्य राज्यो ने भी कई योजनाओं को अपनाया।
Comments