पत्रकार संदीप ने एस पी को लिखा था पत्र, बताया था खुद की जान को खतरा

मीडिया            Mar 26, 2018


मल्हार मीडिया ब्यूरो भिंड।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रेत माफिया,पुलिस के गठजोड़ का स्टिंग करने वाले पत्रकार संदीप शर्मा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। उनकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। संदीप शर्मा तत्कालीन अटेर एसडीओपी इंद्रवीर भदौरिया का स्टिंग कर चर्चा में आए थे। संदीप न्यूज वर्ल्ड चैनल के लिए काम करते थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह के लगभग 8.30 बजे के आसपास संदीप शहर कोतवाली के पास बाइक से गुजर रहे थे। तभी उनको एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। उनको डायल 108 से तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान उन्होने दम तोड़ दिया।

रेत माफिया और पुलिस के गठजोड़ के स्टिंग के बाद संदीप इस तरह के हादसे की आशंका पहले ही जता चुके थे। संदीप द्वारा किए गए स्टिंग आॅपरेशन में पुलिस अधिकारी का रेत माफिया के साथ बातचीत का आॅडियों वायरल हुआ था।

इसके बाद पुलिस अधिकारी का तबादला हो गया था। संदीप को इस खबर के बाद लगातार धमकियां मिल रही थी। उसने एसपी भिण्ड को बकायदा लिखित आवेदन देकर जान को खतरा बताया था।

घटना के बाद पुलिस ने फरार डंपर चालक की गिरफ्तारी के लिए इलाके की नाकेबंदी कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पडताल की जा रही है। संदीप के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं।

संदीप के भाई 22 अप्रैल 2004 को कश्मीर में आंतकियों से लड़ते हुये शहीद हो गये थे। भिंड के भिण्ड प्रंशात खरे ने कहा है कि,घटना की हर कोण से पडताल की जा रही है। भिण्ड के पत्रकारों ने इस घटना के दोषियों की तुंरत गिरफ्तारी की मांग की है।

 


Tags:

madhya-pradesh-cloud-policy-2024

इस खबर को शेयर करें


Comments