जागरण, टाइम्स आॅफ इंडिया सहित कई बड़े अखबार सरकार की विज्ञापन सूची से बाहर

मीडिया            Sep 15, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।
पेड न्‍यूज और दुर्व्‍यवहार के मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने 51 न्‍यूजपेपर पब्लिकेशंस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) की सिफारिशों पर कार्रवाई करते हुए विज्ञापन और दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपीजा) ने इन अखबारों (पब्लिकेशंस) को अपने पैनल से दो महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

इस सूची में दैनिक जागरण, द टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे बड़े अखबारों के भी चुनिंदा संस्करण शामिल है।

इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि जिन पब्लिकेशंस के खिलाफ कार्रवाई की संस्‍तुति मिली है और वे डीएवीपी के पैनल में शामिल नहीं हैं, वे भी दो महीने के लिए इससे बाहर रहेंगे। गौरतलब है कि सूचना-प्रसारण मंत्रालय की नोडल एजेंसी डीएवीपी सरकारी विज्ञापनों को जारी करती है। जिन पब्लिकेशंस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनकी लिस्‍ट आप यहां देख सकते हैं।

 

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments