मल्हार मीडिया डेस्क।
अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में कश्मीरियों पर ज्यादती वाला रवैया अपना रही है। अखबार ने चेतावनी देते हुए लिखा है कि इससे भारत के खिलाफ और आतंकवाद बढ़ेगा। शनिवार को संपादकीय में अखबार ने लिखा है कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कश्मीर में मानवाधिकारों की रक्षा हो।
अखबार ने कश्मीर में जवानों द्वारा जीप से एक शख्स के बांधे जाने की घटना को हवाला देते हुए लिखा है कि भारतीय सेना मानवधिकारों के हनने करने में अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। 'क्रुअलटी एंड कॉवरडाइस इन कश्मीर' नाम से संपादकीय में लिखा है कि अगर भारत सरकार कश्मीरियों के सपने को पूरा नहीं कर पाएगी तो भारतीय लोकतंत्र अपना भरोसा खो देगी।
ये भी पढ़ें-कश्मीर हिंसा पर बीजेपी का रुख साफ, पत्थरबाजों पर कोई रियायत नहीं
अखबार ने उस रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लिखा है कि मोदी सरकार को इसी साल जनवरी में कश्मीरी नागरिकों के ग्रुप की रिपोर्ट दी गई थी। इसमें उनके साथ भेदभाव की बात कही गई थी। ये भी बताया गया था कि सरकारी योजनाओं में कश्मीरियों की अनदेखी की गई है।
Comments