नमो ऐप से खतरे में निजता

मीडिया            Mar 26, 2018


डॉ.प्रकाश हिंदुस्तानी।
रविवार की सुबह करीब 11 बजे कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट @RahulGandhi से एक ट्वीट करके खलबली मचा दी। एक फ़्रांसिसी हैकर के ट्वीट पर आधारित समाचार उद्धत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा:—

"हेलो, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है, मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे आधिकारिक ऐप को साइनअप करते हैं, तब मैं आपका सारा डाटा अमेरिकी कंपनियों के अपने दोस्तों को दे देता हूं।"

राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि जो भी नागरिक नमो ऐप का इस्तेमाल करता है, उसकी तमाम जानकारियां उस ऍप को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की अनुमति के बिना अमेरिकी कंपनी से साझा की जा रही है।

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और भाजपा को घेर रखा है। दावा किया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी ऐप पर प्रोफाइल बनाने वालों की तमाम जानकारियां विदेशियों को दी जा रही हैं। इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस नागरिकों से अपील की है कि लोग अपने मोबाइल पर नमो ऐप डिलीट कर दें, वरना उनकी निजता खतरे में पड़ जाएगी।

नरेन्द्र मोदी ऍप जून 2015 में लांच किया गया था। यह प्रधानमंत्री का आधिकारिक ऐप है। इस ऐप के माध्यम से करोड़ों लोग प्रधानमंत्री से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एप्स से एनसीसी के 15 लाख के डेट को अपने आप जोड़ लिया गया है कांग्रेस ने सवाल उठाया कि उन एनसीसी कैडेट्स की गोपनीयता भी खतरे में है।

इसके जवाब में बीजेपी के आईटी सेल के अमित मालवीय ने एक ट्वीट करके दावा किया कि ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस के अध्यक्ष डर गए हैं, इसलिए वे मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। इस राहुल गांधी के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी पलटवार किया गया है और दावा किया गया है कि राहुल गांधी और कांग्रेस को टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है। पीएमओ ने कहा कि राहुल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

एक जागरूक फ्रांसीसी हैकर इलियॉट एल्डरसन ने यह जबरदस्त खुलासा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऍप को डाउनलोड करने वाले करोड़ों भारतीयों की निजता खतरे में है। लगातार कई कई ट्वीट करके इलियॉट एल्डरसन नामक इस फ्रांसीसी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी एप्स इस्तेमाल करनेवालों की जो निजी जानकारियां सार्वजनिक हो रही हैं, ऐप इस्तेमाल करने वालों का ईमेल, फोटो, लिंग, नाम आदि जानकारियां थर्ड पार्टी को सार्वजनिक हो रही हैं।


फ्रांसीसी हैकर का दावा है कि जिस कंपनी से नरेंद्र मोदी ऐप डोमेन लिया गया है वह कंपनी फिशिंग का काम करनेवाली वाली कंपनी मानी जाती है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments