Breaking News

समकालीन पत्रकारिता की चुनौतियाँ पर राज्यसभा के उपसभापति का होगा व्याख्यान

मीडिया            May 26, 2019


मल्हार मीडिया भोपाल।
भारतीय पत्रकारिता की पिछली अर्द्ध शताब्दी के सबसे उजले हस्ताक्षरों में से एक श्री हरिवंश 29 मई को सप्रे संग्रहालय के खास मेहमान होंगे।

सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध श्री हरिवंश ने झारखण्ड जैसे वनवासी बहुल राज्य में पत्रकारिता की। दो पीढ़ियों को संस्कारित और पुरस्कृत किया।

वे पूर्व प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर के प्रेस सलाहकार रहे हैं। संप्रति राज्यसभा के उपसभापति जैसे गरिमामय दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

श्री हरिवंश 29 मई को सुबह 10 बजे सप्रे संग्रहालय में ‘समकालीन पत्रकारिता की चुनौतियाँ’ विषय पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे। पत्रकारों और पत्रकारिता के विद्यार्थियों को उनसे सवाल-जवाब करने का अवसर भी मिलेगा।

मध्यप्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासन सेवा के प्रतिष्ठित अधिकारी और कुछ ही माह पहले भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से अवकाश ग्रहण करने वाले श्री ओमप्रकाश रावत ‘चुनाव और मीडिया: साख का सवाल’ विषय पर व्याख्यान देंगे। उनके साथ भी प्रश्नोत्तर सत्र रखा गया है।

माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने बताया कि डा. मंगला अनुजा के शोध ग्रन्थ ‘आधी दुनिया की पूरी पत्रकारिता’ का विमोचन भी इस अवसर पर किया जाएगा।

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल की डी.लिट. उपाधि के लिए हिन्दी की महिला पत्रकारिता विषय पर व्यापक शोध का समावेश इस ग्रन्थ में हुआ है।

सप्रे संग्रहालय भवन में बुधवार, 29 मई सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments