ये हैं भारत की टॉप-15 न्यूज इनफर्मेशन साइट्स

मीडिया            Jun 29, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।
ऑडियंस, ब्रैंड्स और कंज्‍यूमर बिहेवियर आदि को मापने वाली प्रमुख कंपनी ‘कॉमस्‍कोर’ (comScore) ने देश में डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर्स और मोबाइल फोन पर देखी जाने वाली 15 टॉप न्‍यूज/इंफोर्मेशन साइट्स की लिस्‍ट जारी की है।

कॉमस्‍कोर द्वारा अप्रैल 2017 के लिए जारी एमएमएक्‍स मल्‍टी प्‍लेटफॉर्म डाटा (MMX Multi-Platform data) के अनुसार, देश के कुल डिजिटल यूजर्स में से 84 प्रतिशत ने इस महीने डिजिटल के जरिये न्‍यूज अथवा इंफोर्मेशन हासिल की हैं। इनमें से 13 प्रतिशत लोगों ने कंटेंट डेस्‍कटॉप और मोबाइल प्‍लेटफॉर्म से कंटेंट लिया है जबकि 79 प्रतिशत लोगों ने सिर्फ मोबाइल के जरिये ही कंटेंट हासिल किया है।

69 मिलियन विजिटर्स के साथ ‘द टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ साइट इन सबमें नंबर वन बनी हुई है, जिसके बाद ‘इंडिया टुडे ग्रुप’ 54 मिलियन विजिटर्स के साथ दूसरे और ‘इंडिया डॉट कॉम’ साइट 41 मिलियन यूजर्स के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है।

टॉप 15 की रैंकिंग में, डिजिटल कंटेंट हासिल करने के लिए विजिटर्स ने मोबाइल डिवाइस पर आधे से ज्‍यादा समय खर्च किया है। इस कैटेगरी में विजिटर्स की टाइम्‍स ऑफ इंडिया की साइट पर बिताए गए मिनट्स में सबसे ज्‍यादा (44 प्रतिशत) भागीदारी रही है।

यदि हम देश में डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर्स और मोबाइल डिवाइस पर न्‍यूज अथवा कंटेंट हासिल करने वालों का जनसांख्यिकी विश्‍लेषण करें तो पता चलता है कि अप्रैल 2017 में 25 से 34 साल के आयुवर्ग में 92 प्रतिशत लोगों ने इसका सहारा लिया है। यदि तुलनात्‍मक रूप से बात करें तो इसका इस्‍तेमाल करने वालों में 45 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का सबसे ज्‍यादा प्रतिशत (76) है।

पुरुषों ने डिजिटल कंटेंट हासिल करने में ज्‍यादा मिनट खर्च किए और कुल मिनट्स में इनका योगदान 79 प्रतिशत रहा है, जिसमें 85 प्रतिशत समय उन्‍होंने मोबाइल डिवाइस पर व्‍यतीत किया है। वहीं 15 से 24 आयुवर्ग के लोगों की इस कैटेगरी में कुल मिनट्स की 40 प्रतिशत हिस्‍सेदारी रही है। इसमें पुरुषों का प्रतिशत 80 जबकि महिलाओं का 20 प्रतिशत रहा है।

समाचार4मीडिया।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments