मल्हार मीडिया ब्यूरो।
बिहार में जदयू नेता द्वारा छपरा के ईटीवी संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता के साथ जदयू नेता द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। हालांकि मामला संज्ञान में आते ही जदयू नेता दिनेश सिंह को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिए गए हैं।
दरअसल शुक्रवार को ईटीवी संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता जदयू नेता दिनेश सिंह के कार्यालय कैंपस में स्थित फूड विला होटल में शराब मिलने की खबर को कवर करने गए थे, तभी जदयू नेता ने उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान न केवल उनका कैमरा तोड़ दिया गया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिसके बाद पत्रकार संतोष कुमार ने जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि वह समाहरणालय पथ स्थित फूड विला होटल से शराब बरामदगी के बाद उत्पाद विभाग द्वारा उसे सील किए जाने की विडियो ले रहे थे। इसी क्रम में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष और उनके कुछ सहयोगियों ने उनका कैमरा, आइकार्ड और माइक छीन लिया। उन्होंने असभ्य भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की भी की। होटल सील करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम के बीच-बचाव के बाद उन्हें कैमरा, आइकार्ड और माइक दिया गया।
शिकायत के बाद, मामले को गंभीरता से लेते हुए सारण एसपी ने जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिए हैं।
Comments