अरूण पांडे।
ABP न्यूज में 3 एंकर्स ने पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह से जो पूछा वो पेश है...
एंकर पंत का सवाल- पाकिस्तान को सबक़ कब सिखाएँगे क्या पाकिस्तान से युद्ध होगा?
जनरल विक्रम- देखिए कार्रवाई शुरू हो गई होंगी पर युद्ध में सरप्राइज़ एक बडा हथियार होता है इसलिए इंतजार कीजिए
एंकर लियाक़त- क्या अमेरिका की तरह ओसामा टाइप का ऑपरेशन होगा?
जनरल विक्रम- देखिए हममें क़ाबिलियत है लेकिन क्या ऑपरेशन हो ये सही वक्त पर फैसला होगा.
एंकर पंत- जनरल साहब आप सही कह रहे हैं ऐसे ऑपरेशन गुप्त रखे जाते हैं फिर भी देश की जनता जानना चाहती है एक और सर्जिकल स्ट्राइक या खुला युद्ध?
जनरल विक्रम- यकीन मानिए कार्रवाई हो रही होंगी पर बडा ऑपरेशन सँभलकर करना पड़ता है, कई इलाक़ों में बर्फ़ जमी है फिर सरप्राइज़ एक हथियार है. अभी तुरंत करेंगे तो हम पर भी कैजुएल्टी होंगी क्योंकि पाकिस्तान चौकन्ना होगा अभी.
एंकर खान- लेकिन देश की माँग है कि पाकिस्तान से युद्ध, सेना इक्ट्ठी (Mobilisation) करने में कितना वक्त लगेगा?
जनरल विक्रम- ये प्लान और योजनाएँ टीवी पर नहीं बताई जातीं.
मतलब जान जाइए न्यूज टीवी में कितना कूडा भर गया है और जनरल विक्रम से कितने उकसाने वाले सवाल पूछे जा रहे थे. मतलब एंकर चाहते थे कि जनरल विक्रम चैनल में ही युद्ध के प्लान बता दें.
क्या ये चैनल देश का वाकई में भला चाहते हैं?
फेसबुक वॉल से।
Comments