दूरदर्शन को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

मीडिया            Jan 31, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘दूरदर्शन’ चुनाव आयोग के निशाने पर आ गया है। दरअसल गणतंत्र दिवस के अवसर पर दूरदर्शन ने पंजाब में राज्यपाल के कार्यक्रम की बजाय मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का कार्यक्रम दिखाया था, जिसे चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए दूरदर्शन को नोटिस भेज दिया है। साथ ही मामले में आयोग ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर की माने तो, इस संबंध में दूरदर्शन के महानिदेशक को खत लिखकर जानकारी मांगी गई है कि ऐसी क्या वजह थी कि दूरदर्शन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को एकतरफा कवरेज दी।

आयोग के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मोहाली में गणतंत्र दिवस के जिस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शिरकत की थी उसे दूरदर्शन ने राष्ट्रीय कवरेज देते हुए देशभर में दिखाया, जबकि उसी दौरान पटियाला में चल रहे राज्यपाल के कार्यक्रम को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।

आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनावों को देखते राजनीतिक हस्तियों के कार्यक्रमों के संबंध में सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

अधिकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के अवसर पर हमेशा से ही राज्यपाल के कार्यक्रमों को प्रमुखता दी जाती है चाहे इस दौरान मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम क्यों न चल रहा हो।

आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री को प्रमुखता दिए जाने से उनके प्रचार को बढ़ावा मिलता है। हमारा प्रयास है कि अगर यह अनजाने में किया गया है तो इसकी तरफ ध्यान दिलाया जाए और अगर यह जानबूझकर किया गया है तो इस पर लगाम लगाई जाए।



इस खबर को शेयर करें


Comments