मल्हार मीडिया डेस्क।
एबीपी समूह के बड़े नामों में शामिल वरिष्ठ पत्रकार शाज़ी ज़मां ने पिछले हफ्ते एक बड़ा फैसला लेते हुए अब अपनी जिम्मेदारियों से अलविदा कह दिया है। शनिवार को उन्होंने एबीपी समूह के सहयोगियों को एक गुडबाय मेल लिखकर सूचित किया कि उनकी एबीपी के साथ पारी का अब अंत हो गया है। वैसे पिछले साल उन्हें एबीपी समूह के सबसे बड़े चैनल एबीपी न्यूज की जिम्मेदारी से मुक्त कर समूह के क्षेत्रीय चैनलों की जिम्मेदारी दी गई थी, तभी से माना जा रहा था कि वो अब कोई और विकल्प तलाशेंगे। हालांकि बीच-बीच में उनके कई मीडिया मालिकों से मिलने की भी खबरें आती रहीं। उनके उपन्यास ‘अकबर’ ने भी काफी चर्चा बटोरी है।
गौरतलब है कि 1988 में शाज़ी ने अपने कैरियर की शुरूआत दूरदर्शन में बतौर कॉरस्पॉडेंट की थी, लेकिन बाद में वो तीन साल के लिए बीबीसी में प्रड्यूसर होकर लंदन चले गए और यहीं से वो परदे के पीछे चले गए। उसके बाद वापस आए तो बतौर एडिटर ‘जी न्यूज’ और उसके बाद बतौर एक्जीक्यूटिव प्रड़यूसर ‘आज तक’ में काम किया। उसके बाद वे ‘स्टार न्यूज’ में आए और उदय शंकर के जाने के बाद एबीपी न्यूज के ग्रुप एडिटर बन गए थे। इसके अलावा टीवी न्यूज चैनल्स की संस्था बीईए (BroadcastEditors Association) के प्रेसीडेंट भी रहे हैं शाज़ी ज़मां।
S4M
 
                   
                   
             
	               
	               
	               
	               
	              
Comments