मल्हार मीडिया।
देश भर की सोशल मीडिया से जुडी प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन का पांचवां पड़ाव धर्म नगरी अयोध्या में पहुंचा था। दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन देश के कोने—कोने से और विदेशों से पहुँचे सोशल मीडिया मित्रों ने एकत्र होकर एक स्वर में मंच का सामाजिकता के हित में प्रयोग करने का एक स्वर में प्रण लिया।
हम सब साथ—साथ अभियान व नवप्रभात जनसेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पांचवें सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन के पहले दिन अयोध्या शोध संस्थान (तुलसी स्मारक भवन) सभागार में चले तीन सत्रों में प्रतिभाओं ने मंच की सार्थकता के प्रयास पर जोर दिया गया। पहले सत्र में जहाँ अतिथियों ने परिचय सत्र में विषय पर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया की स्वीकार्यता पर मंथन किया वहीँ दूसरे सत्र के दौरान प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया के विविध पहलू पर चर्चा के साथ सोशल मीडिया संवाद का भी आयोजन हुआ। आयोजन के तीसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमो का देर रात तक आयोजन चलता रहा।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें खलीक अहमद खां की पेंटिंग, डॉ अमित सक्सेना का माचिस संकलन, मुकेश प्रजापति की चित्रकारी, सृष्टि सिन्हा के कार्टून व संगीता राय की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान इंजीनियर आशा शर्मा की महिला विमर्श पर आधारित विभिन्न मुद्दों पर लिखी लघु कथा संग्रह "उजले दिन, मटमैली शामें" का विमोचन किया गया। विविध सत्रों में कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर त्रिपाठी, विपिन गुप्ता, रामप्रकाश दुबे, अनुराग वैश्य ने की।
उद्घाटन सत्र का संचालन का संचालन किशोर श्रीवास्तव, विपनेश माथुर एवं अन्य सत्रों में सुमन द्विवेदी, शशि श्रीवास्तव, प्रीति सुराना, गोवर्धन चौमाल, अनिल मीत ने किया। इस दौरान राजकुमार दुबे, श्याम सनेही, सुनील दत्ता आदि की भी भागीदारी रही। समारोह का समापन आज रविवार 15 अप्रैल को किया गया। इस दौरान कवि सम्मेलन और पुरस्कार वितरण भी हुआ। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सोशल मीडिया बीट की पत्रकारिता से जुड़े अभिषेक शर्मा को समारोह में उनकी परिचर्चा के लिए सम्मानित करने के अलावा, सरोकारी मीडिया से जुड़े शाह आलम को भी सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही कविता पाठ, संगीत, कला और साहित्य क्षेत्र की हस्तियों को भी सम्मानित किया गया। आयोजक व वरिष्ठ लेखक किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि विश्व मे यह पहला प्रयास है जो सोशल मीडिया की हस्तियों को मंच प्रदान करता है। समारोह में आये सभी सम्मानित सोशल मीडिया के हस्तियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन समिति के प्रभारी राजकुमार दुबे ने इसे ऐतिहासिक पल की संज्ञा दी और अगले वर्ष छठवें आयोजन की सफलता के लिए सभी से सक्रिय सहभागिता के लिए अभी से जुटने का आह्वान किया।
Comments