मल्हार मीडिया ब्यूरो।
राजनीति की तरह पत्रकारिता के क्षेत्र में भी इस समय भगदड़ मची हुई है। जगदीश चंद्रा के ईटीवी छोड़ने के बाद थोक में पत्रकार जी मीडिया पहुंचे थे। अब उत्तराखंड से पवन लालचंद के साथ 19 पत्रकार यहां ज्वाईनिंग दे रहे हैं।
एक बड़े घटनाक्रम के तहत उत्तराखंड में ईटीवी की पूरी टीम ने संपादक पवन लालचंद के नेतृत्व में इस्तीफा देकर जी मीडिया ग्रुप ज्वाइन कर लिया है। इस उलटफेर के पीछे वजह जगदीश चंद्र का ईटीवी छोड़कर जी मीडिया जाना बताया जा रहा है। जगदीश चंद्र के ईटीवी छोड़ने के बाद से उनके पीछे पीछे अब तक कई दर्जन लोग ईटीवी को अलविदा कह जी मीडिया के साथ जुड़ रहे हैं।
राजस्थान में भी ईटीवी की पूरी टीम रिजाइन कर जी मीडिया से जुड़ गई थी। अब उत्तराखंड में ईटीवी का सूपड़ा साफ हो गया है। ईटीवी उत्तराखंड के संपादक पवन लालचंद ने एफबी पर खुद के ईटीवी से रिजाइन करने और जी मीडिया देहरादून में बतौर रेजीडेंट एडिटर ज्वाइन करने के बारे में लिखकर जानकारी अपने परिचितों को दे दी है। सूत्रों का कहना है कि पवन समेत करीब 19 लोग जी मीडिया पहुंचे हैं। एडिटर पवन लालचंद के अलावा जिन 18 लोगों ने इस्तीफा दिया है, उनका विवरण इस प्रकार है-
एसाइनमेंट हेड योगेश योगी
रिपोर्टर- फहीम तन्हा, मयंक राय, कुलदीप नेगी, संदीप गुसाईं, खुर्रम शम्सी और रामानुज।
कंट्रोल रूम पूरा खाली हो गया है- परवीन नेगी, शुभम शर्मा, मुनीश रियाल, कविता जोशी, संदीप पंवार और सुदर्शन शर्मा।
कैमरामैन- विभु कांडपाल, देशराज सिंह, सोहन परमार, संदीप बडोला और अमरेश भट्ट।
Comments