मल्हार मीडिया ब्यूरो।
इस साल का देश का बजट आ गया है मगर शायद उससे भी मीडिया कंपनियों को कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। ऐसे मं एबीपी समूह ने कॉस्ट कटिंग और रिस्ट्रचरिंग के जरिए अपने अंग्रेजी अखबार ‘द टेलिग्राफ’ (The Telegraph) में बड़े पैमाने पर छटनी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को अखबार में कार्यरत कई पत्रकारों से इस्तीफा मांग लिया गया है। ‘आनंद बाजार पत्रिका ग्रुप’ (Ananda Bazar Patrika Group) के कोलकाता से निकलने वाले इस अखबार के कर्मचारियों को पिछले साल के अंत में ही छटनी के संकेत दे दिए गए थे। बता दें कि जिन लोगों की छटनी की गई है वे एडिटोरियल डिपार्टमेंट से हैं।
बताया जा रहा है कि निकाले गए पत्रकारों को कुछ शर्तों के साथ 3 महीने से रिटायरमेंट तक का मूल वेतन दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इस साल जून में आनंद बाजार पत्रिका के चीफ एडिटर अवीक सरकार द्वारा इस्तीफा देने के बाद से अब उनके छोटे भाई अरुप सरकार इस ग्रुप का संचालन कर रहे हैं।
Comments