भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान माला एवं सम्मान समारोह 5 मार्च को

मीडिया            Mar 04, 2017


मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय भुवन भूषण देवलिया की जयंती के अवसर पर राजधानी में रविवार, 5 मार्च को सप्रे संग्रहालय में पूर्वाह: 11 बजे से व्याख्यान और सम्मान समारोह आयोजन किया जा रहा है। स्वर्गीय भुवन भूषण देवलिया व्याख्यान माला समिति, भोपाल का यह आयोजन का छठवाँ वर्ष है। इस अवसर पर स्व. भुवन भूषण देवलिया स्मृति पुरस्कार से इन्दौर के युवा पत्रकार अर्जुन रिछारिया को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग रहेंगे। समारोह में आयोजन समिति द्वारा प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा ।

माधव राव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय में स्व. देवलिया जी की जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया : अवसर और चुनौतियां विषय पर व्याख्यान भी आयोजित किया जा रहा है। व्याख्यान के प्रमुख वक्ता राज्यसभा टीवी के कार्यकारी निदेशक राजेश बादल और जॉस हापकिंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली सेन्टर के प्रो. प्रदीप कृष्णात्रे रहेंगे। श्री भुवन भूषण देवलिया (1937-1991) ने सागर में रहकर पत्रकारिता, वकालत, साहित्य और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।

उल्लेखनीय है कि श्री भुवन भूषण देवलिया अपने विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय थे। आज देश के अनेक समाचार पत्रों और संस्थानों में उनके शिष्य कार्य कर रहे हैं। इस आयोजन में स्थानीय पत्रकारों, लेखकों सहित डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के अनेक पूर्व विद्यार्थी भी हिस्सा लेते हैं।



इस खबर को शेयर करें


Comments