सीएम के निधन की खबर चलाने वाली वेवबसाईट के खिलाफ सायबर सेल में शिकायत दर्ज

मीडिया, राज्य            Dec 28, 2016


मल्हार मीडिया।

मध्यप्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से आज उस वेबसाईट के खिलाफ साईबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसने मुख्यमंत्री के निधन की गलत खबर चलाकर वायरल की। सरकार की तरफ से शिकायत में सरकार के लोगो और मिलते—जुलते नाम पर आपत्ति ली गई है।

जल्दबाजी और ब्रेकिंग के चक्कर में बड़ी—बड़ी गलतियां कर दी जाती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ आज मध्यप्रदेश में। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के निधन की खबर के स्थान www.mpeducationportal.in नामक वेबसाईट में मध्यप्रदेश के सीएम के निधन की हैडिंग के साथ न सिर्फ चला दी बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।

हैरानी वाली बात यह रही कि यह पोस्ट घंटों इसी त्रुटी के साथ सोशल मीडिया पर रही और पोर्टल को कई लानत मलानतें भी भेजी गईं मगर ये पोस्ट हटाई नहीं गई। हालांंकि बाद में यह पोस्ट हटा दी गई। मगर इस गंभीर चूक का खामियाजा इस पोर्टल संचालक को भुगतना पड़ सकता है।

मध्यप्रदेश सरकार की वेबसाईट एमपी इन्फो पर दी गई जानकारी के अनुसार उक्त पोर्टल के खिलाफ साईबर सेल में सरकार की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in से मिलती-जुलती वेबसाइट www.mpeducationportal.in तथा www.mpeducationportal.co.in के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी है।

इस वेबसाइट के अलावा 'mpeducationportal' के नाम से फेसबुक पेज बनाकर अनाधिकृत रूप से मध्यप्रदेश शासन के 'लोगो'' का उपयोग किया जा रहा है। आज फेसबुक पेज पर गलत एवं भ्रामक समाचार पोस्ट किया गया। गलत समाचार पोस्ट करने से स्कूल शिक्षा विभाग के बारे में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी। इस वेबसाइट एवं फेसबुक संचालक के विरुद्ध सहायक महानिरीक्षक साइबर सेल को वैधानिक कठोर कार्यवाही करने के लिये अनुरोध किया गया है।



इस खबर को शेयर करें


Comments