ट्रंप ने पांच मीडिया समूहों को बताया फेक न्यूज बोले, मेरे नहीं देश के दुश्मन

मीडिया            Feb 18, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को देश के पांच प्रमुख मीडिया संस्थानों पर निशाना साधते हुये उन्हें अमरीकी लोगों का दुश्मन बताया। ट्रंप ने शुक्रवार को फ्लोरिडा के पाम बीच पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, फेक न्यूज मीडिया (न्यूयॉर्क टाइम्स, एनबीसी न्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन) मेरा नहीं, बल्कि अमरीकी लोगों का दुश्मन है। हालांकि उन्होंने जल्द ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और एसबीसी व सीबीएस का नाम हटाकर इस ट्वीट को अलग रुख में पेश किया। उन्होंने इस ट्वीट के अंत में 'सिक' शब्द का भी इस्तेमाल किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया पर अपने हमलों को और तेज करते हुए एक ट्वीट में प्रेस को अमेरिकी लोगों का दुश्मन करार दिया है। फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही ट्रंप ने ट्विटर पर मीडिया के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली।

ट्रंप लगातार तीसरा सप्ताहांत बिताने यहां पहुंचे हैं। ट्रंप ने लिखा, फेक न्यूज मीडिया (नाकाम हो रहे एनवायटाइम्स, एनबीसीन्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन ) मेरा दुश्मन नहीं है, यह अमेरिकी लोगों का दुश्मन है।

ट्रंप ने पहले एक ट्वीट में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, एनबीसी और अन्य कई मीडिया संस्थान को निशाना बनाया था, जिसके अंत में उन्होंने घटिया लिखते हुए विस्मयबोधक चिह्न लगाया था। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने इस ट्वीट को हटाते हुए दोबारा इसे पोस्ट किया जिसमें उनके दुश्मनों की काली सूची में दो अन्य नाम शामिल थे। अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों ने मीडिया की आलोचना की है लेकिन ट्रंप की भाषा विश्व भर के तानाशाही नेताओं से मेल खाती है।

ट्रम्प ने कहा, मीडिया हमारे एडमिनिस्ट्रेशन पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, क्योंकि वे जानते हैं कि हमने जो शपथ ली थी, हम उसे ही फॉलो कर रहे हैं और वो किसी वजह से इससे खुश नहीं हैं। मैं टीवी ऑन करता हूं या अखबार खोलता हूं तो वहां गड़बड़ी की ही खबरें देखता हूं, जबकि हालात इसके उलट हैं। हमारा एडमिनिस्ट्रेशन एक उम्दा ढंग से चलने वाली मशीन की तरह काम कर रहा है, जबकि अभी तक मुझे अपनी कैबिनेट के लिए मंजूरी नहीं मिली।"ट्रम्प ने आगे कहा, "हमारे साथ अच्छे लोग हैं, जो काफी मेहनती हैं और उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा और हम ऐसा नहीं होने दे सकते।"आप बेईमान हो। ट्रम्प ने सीएनएन के एक सवाल पर कहा, "आप रात 10 बजे आने वाला अपना प्रोग्राम देखें। यह लगातार हमले करता है।"

पिछले महीने भी उन्होंने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रम्प ने मीडिया पर निशाना साधा था।
उनसे ट्विटर पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहने के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "देखिए, मुझे ट्वीट करना पसंद नहीं। मेरे पास दूसरी चीजें हैं जो मैं कर सकता हूं। लेकिन मैं देखता हूं कि बहुत ही बेईमान मीडिया है, बहुत ही बेईमान प्रेस है। ऐसे में, मेरे पास यही एक रास्ता बचता है, जिससे मैं जवाब दे सकता हूं।



इस खबर को शेयर करें


Comments