मल्हार मीडिया ब्यूरो गाजियाबाद।
उत्तरप्रदेश में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जागरण डॉट कॉम के संपादक शशांक शेखर त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंदी चैनल एबीपी न्यूज की वेबसाइट के अनुसार देर रात गाजियाबाद पुलिस ने उन्हें नोयडा कार्यालय से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को थाना कविनगर पुलिस ने उन्हें घर से गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत दे दी गई है। गाजियाबाद के मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया था।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के आदेश के बाद शशांक शेखर त्रिपाठी सहित दैनिक जागरण अखबार के मैनेजिंग एडिटर और आरडीआई नाम की संस्था के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया था।
आरोप है कि दैनिक जागरण की वेबसाइट पर यूपी चुनाव के पहले चरण के बाद ही एग्जिट पोल दे दिया गया। इसके बाद चुनाव आयोग ने दैनिक जागरण के प्रबंध संपादक, संपादक और एग्जिट पोल कराने वाली संस्था रिसोर्स डेवलपमेंट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड यानि आरडीआई के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे।
हालांकि जागरण समूह के सीईओ और संपादक संजय गुप्त ने एक बयान में कहा कि एग्जिट पोल का प्रकाशन अखबार में नहीं हुआ था। विज्ञापन विभाग द्वारा इसे वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था, संज्ञान होने पर इसे तुरंत हटा दिया गया है।
Comments