मल्हार मीडिया ब्यूरो।
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक पत्रकार का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत युवक की पहचान स्थानीय पत्रकार हरि प्रकाश के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हिंदी अखबार के जर्नलिस्ट हरिप्रकाश का शव सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के समीप मिला। मामला कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुद का है। घटनास्थल से पुलिस ने एक पन्ने का सुसाइड नोट, सल्फास का डब्बा और प्रेस कार्ड बरामद किया है।
सुसाइड में लिखा है कि तनाव के कारण वह कदम उठा रहा है। सुसाइड नोट में हरिप्रकाश ने अपनी मां को लिखा है कि ‘मैं कैसे फंसा इसकी कहानी अपनी डायरी में लिखी है, जो घर के अलमारी में है।
वहीं इस संबंध में जर्नलिस्ट के पिता जीतन महतो ने कटकमदाग थाने में अपने पुत्र का अपहरण कर हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है। जहां से बॉडी मिली है, वह स्थान उनके घर से 4 किलोमीटर दूर है। एफआईआर में जर्नलिस्ट की गर्लफ्रेंड प्रीति अग्रवाल और अन्य को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने सदर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया। पोस्टमार्टम में मृतक का बिसरा को प्रिजर्व किया गया है।
पत्रकार के पिता ने एफआईआर में लिखा है कि उनका पुत्र हरि प्रकाश 30 दिसंबर को दो बजे दिन में ऑफिस जाने की बात कहकर घर से निकाला था। रात को वापस नहीं लौटने के बाद परिजन उसके खोजबीन में लगे हुए थे। इसी क्रम में दो जनवरी 17 को सुबह में जानकारी मिली कि हजारीबाग रेलवे स्टेशन के समीप उसका शव पड़ा है।
पिता ने आशंका जाहिर की है कि हरि प्रकाश की हत्या कर उसका शव को रेलवे ब्रिज के समीप फेंक दिया गया। अपनी शिकायत में पिता ने आगे कहा कि हजारीबाग सदर अस्पताल में कार्यरत काउंसलर प्रीति अग्रवाल जो हरि प्रकाश की गर्लफ्रेंड है, उसके साथ उसकी अनबन चल रही थी। 10 दिन पहले उसने हरि प्रकाश को गवाह बनाकर सदर थाना में कांड संख्या 1045/16 दर्ज कराया था।
इसमें प्रीति ने टाटीझरिया निवासी वर्तमान पता लाखे निवासी मो. ईस्माइल उर्फ बबलू पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया था। उस आवेदन में हरि प्रकाश को गवाह के रूप में जिक्र किया गया है।
पिता ने एफआईआर में कहा कि मालूम होता है कि प्रीति अग्रवाल की छवि अच्छी नहीं है और वो उनके बेटे को उक्त केस को लेकर धमकी दे रही थी, जिसे लेकर हरि प्रकाश ने अपने घर में भी जान को लेकर खतरा बताया था।
उसने कहा था कि वह महिला उसे मरवा देगी या एड्स का इंजेक्शन लगवा देगी। पिता का आरोप है कि प्रीति अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने मिलकर पहले हरि प्रकाश का अपहरण किया फिर उसकी हत्या कर शव को स्टेशन समीप फेंक दिया।
Comments