मल्हार मीडिया।
किसे रास आते हैं सीधे रास्ते यहां? मुझे तो नहीं ! विपरीत बहोगे तो ही पहचाने जाओगे मध्यप्रदेश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित और गौरवमयी सम्मान लाल बलदेव सिंह पुरस्कार मल्हार मीडिया को सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के लिये माधवराव सप्रे संग्रहालय की ओर से! गर्व के क्षण! पत्रकारिता जगत के लोगों के लिये सप्रे संग्रहालय क्या है यह सिर्फ पत्रकार ही बता सकते हैं। मल्हार मीडिया के हजारों पाठकों,लेखकों,सहयोगियों,सोशल मीडिया के सक्रिय दोस्तों का आभार। मात्र दो साल में यहां तक पहुंचे अब और बड़ा चैलेंज है सामने। एक और सम्मान या पुरस्कार मतलब एक और चैलेंज। ये पुरस्कार समर्पित मेरे माता-पिता और चच्चू को। शुक्रिया दोस्तों। पदमश्री श्री विजयदत्त श्रीधर जी भोपाल को बहुत बड़ी सौगात दी है संग्रहालय के रूप में और हम युवाओं को आदर्श।
बेहतर पत्रकारिता को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करने के लिए मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पत्रकारिता शोध एवं संदर्भ का अग्रणी राष्ट्रीय संस्थान माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय ने सोमवार को राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए। भोपाल शहर की युवा पत्रकार और मल्हार मीडिया की संपादक सुश्री ममता यादव को पुरस्कार समारोह में लाल बलदेव सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया गया इसके अलावा हुक्मचंद नारद पुरस्कार श्री अजित वर्मा, प्रधान संपादक, ‘जयलोक’,जबलपुर, श्री राकेश दुबे, ‘नवलय अनुबोध’,भोपाल,माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार श्री अजीत सिंह,‘नईदुनिया’,ग्वालियर,संतोष कुमार शुक्ल संप्रेषण पुरस्कार श्री मंगला प्रसाद मिश्र,अपर संचालक,जनसंपर्क म.प्र., जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी पुरस्कार श्री राजेश शर्मा, ‘दैनिक भास्कर’,भोपाल, झाबरमल्ल शर्मा पुरस्कार श्री प्रवीण दुबे, ‘ईटीवी’,भोपाल, रामेश्वर गुरु पुरस्कार अक्षर शिल्पी, प्र.सं. डा. आर.एस. तिवारी, के.पी. नारायणन पुरस्कार सुश्री श्रद्धा देसाई, ‘डीबी पोस्ट’, भोपाल, राजेन्द्र नूतन पुरस्कार श्री आदेशप्रताप सिंह भदौरिया, ‘पीपुल्स समाचार’ भोपाल, श्री शाहिद कामिल, ‘राज एक्सप्रेस’,भोपाल, यशवंत अरगरे पुरस्कार श्री वेदकुमार मौर्य, ‘हरिभूमि’,भोपाल, श्रीमति ऋचा नेमा राय, ‘सांध्य प्रकाश’,भोपाल, जगत पाठक पुरस्कार डा. मयंक चतुर्वेदी, ‘हिन्दुस्थान समाचार’, आरोग्य सुधा पुरस्कार श्री शशिकांत तिवारी, ‘नवदुनिया’,भोपाल, होमई व्यारावाला पुरस्कार श्री पृथ्वीराज, फोटो जर्नलिस्ट ‘दैनिक जागरण’,भोपाल को सम्मानित किया गया।
Comments