मीडियाकर्मियों के बुरे दिन, एचटी बंद होने के बाद NDTV से 36 कैमरामैनों की विदाई

मीडिया            Jan 17, 2017


दिलीप मंडल।
मीडिया में लगातार मंदी का असर साफ नजर आ रहा है एक के बाद कई संस्थानों से बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों को बाहर का रास्ता का दिखाया जा रहा है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के विस्तार के दौर में चैनलों और अख़बारों का सिंकुड़ना जारी है। हिंदुस्तान टाइम्स के सात संस्करणों की बंदी और आनंद बाज़ार पत्रिका समूह से 400 कर्मियों की विदाई के बाद NDTV ने दिल्ली में अपने 36 कैमरामैन की छँटनी की। दिल्ली में NDTV के कुल 78 कैमरामैन थे।

इसका मतलब है कि फ़ील्ड रिपोर्टिंग आधी रह जाएगी, जो पहले से ही काफ़ी कम थी। कुल मिलाकर, स्टूडियो डिस्कसन के ज़रिए चैनल चलाने का फ़ैसला। यह चैनल चलाने का सबसे सस्ता तरीक़ा है।

फेसबुक वॉल से



इस खबर को शेयर करें


Comments