CNN पर भड़के ट्रंप,फर्जी खबर चलाने का लगाया आरोप,बोले विश्वसनीयता हो जायेगी खत्म

मीडिया            Jan 14, 2017


मल्हार मीडिया डेस्क।
इन दिनों प्रतिष्ठित न्यूज नेटवर्क सीएनएन (CNN) सुर्खियों में है। इसके पीछे की वजह रूस की एक खुफिया रिपोर्ट है, जो उसके हाथ लगी और मीडिया में छा गई। बताया जा रहा है यह रिपोर्ट अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। इस वजह से डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेटवर्क के एक रिपोर्टर को बुलाने से इनकार कर दिया।

इस बारे में ट्रंप ने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि सीएनएन फर्जी खबर चला रहा है क्‍योंकि इलेक्‍शन के बाद इसकी रेटिंग लगातार गिर रही है और जल्‍द ही इसकी विश्‍वसनीयता (credibility) खत्‍म हो जाएगी।

वहीं ट्रंप द्वारा सीएनएन की रिपोर्ट को ‘फर्जी खबर’ (fake news) बताने के बाद नेटवर्क ने एक स्‍टेटमेंट भी जारी किया। इस स्‍टेटमेंट में नेटवर्क का कहना है, ‘सरकार के कार्यों की रिपोर्टिंग करते समय सीएनएन’ सोर्स के मामले में हमेशा सावधानी बरतता है और इसका काम करने का तरीका बजफीड से बिल्‍कुल अलग है। इस बारे में ट्रंप की टीम भी बेहतर जानती है।’

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पहली बार प्रेस वार्ता की थी, लेकिन इस दौरान वे बजफीड के माध्यम से अपुष्ट डोजियर जारी किए जाने के मामले पर सीएनएन के रिपोर्टर जिम एकोस्टा से बातों में भिड़ गए और उन्होंने जारी किए गए डोजियर को ‘कचरा’बताया था। उन्होंने एकोस्टा को सवाल भी नहीं करने दिया और उनके न्यूज नेटवर्क को ‘फर्जी न्यूज’ कहकर उनकी आलोचना की थी। तब से दोनों के बीच विवाद और गहरा गया है।

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सीएनएन जैसे बड़े मीडिया हाउस ने खबर दी थी कि रूसी खुफिया एजेंसी ने ऐसे मैटेरियल रखे हैं जो भावी राष्ट्रपति को निजी और आर्थिक तौर पर नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह जानकारी अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को दी गई और वहां से मीडिया तक पहुंच गई। इसके बाद, ट्रंप ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और पत्रकारों को झूठा कहा और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों की तुलना नाजी जर्मनी के कारनामों से की।

वहीं दूसरी तरफ, ट्रंप द्वारा सीएनएन के रिपोर्टर पर अपनी भड़ास निकालने के बाद से उनकी टीम भी नेटवर्क के खिलाफ खुलकर सामने आ गई है। ट्रंप ने सीएनएन की रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है कि अमेरिकी अधिकारियों ने इस दावे के बारे में ब्रीफ किया था कि रूस के पास उनके बारे में कुछ गुप्‍त सूचनाएं हैं।

सीएनएन पर प्रसारित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान शो के होस्ट एंडरसन कूपर (Anderson Cooper) के साथ 25 मिनट की नोकझोंक में ट्रंप की वरिष्‍ठ सलाहकार केलीन कान्‍वे (Kellyanne Conway) ने इस बात से इनकार कर दिया कि खुफिया अधिकारियों ने ट्रंप को इस बात की जानकारी दी थी।



इस खबर को शेयर करें


Comments