टीवी रिपोर्टर मेरे बेडरूम में घुस आई और आरोप भी लगा दिया : मलिक

मीडिया            May 19, 2017


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फंट्र के नेता यासीन मलिक ने पुलिस को बताया कि एक महिला टीवी रिपोर्टर उनके कमरे में घुस आई और बाद में उन पर अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगा दिया। मलिक ने महिला पत्रकार का नाम बताने से इनकार करते हुए श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा कि पत्रकार ने उनका साक्षात्कार लेने के लिए पहले से समय नहीं लिया था।

उन्होंने कहा कि महिला ने उनकी बहन से झूठ बोला कि उसने साक्षात्कार के लिए पहले से समय लिया है। जब वे सो रहा थे, तब वह अचानक उनके कमरे में घुस आई और अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्डिग करने लगी। मलिक ने कहा, "मैं उसकी इस हरकत से हैरान रह गया और मैने इसका विरोध किया। मैने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उसे अपने कमरे से जाने को कहा। उसके बाद वह मुझ पर अपने साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाकर रोने लगी।" मलिक ने कहा, "मैं मीडिया से पूछता हूं कि क्या यह किसी व्यक्ति का साक्षात्कार लेने का सही तरीका है?"

मलिक ने पत्रकार के खिलाफ आपराधिक और गलत तरीके से घुसने की शिकायत दर्ज कराई है।



इस खबर को शेयर करें


Comments