मल्हार मीडिया ब्यूरो।
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने कैबिनेट विस्तार करते हुए 24 नए मंत्रियों को शामिल किया है। कांग्रेस ने सत्ता में आने के एक हफ्ते बाद कैबिनेट के सभी 34 पदों को भर दिया है। इन मंत्रियों में 23 विधायकों के अलावा एन एस बोसराजू शामिल हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल कर कांग्रेस आलाकमान ने सभी को हैरान कर दिया है। बोसराजू अभी विधानपरिषद या विधानसभा के सदस्य नहीं हैं।
इसी के साथ पोर्टफोलियो बंटवारे की एक लिस्ट भी सामने आई हालांकि सरकार के सूत्रों का कहना है कि यह अभी ड्राफ्ट लिस्ट है जिसमें कुछ विसंगतियां पाई गई हैं। आधिकारिक लिस्ट राजभवन से जारी की जाएगी।
कर्नाटक कैबिनेट पोर्टफोलियो की इस सूची को हटा दिया गया है क्योंकि वर्तमान में राजभवन के पास मौजूद लिस्ट में विसंगतियां पाई गई थीं। सरकार के सूत्रों के अनुसार, जो लिस्ट वायरल हो रही है वह ड्राफ्ट लिस्ट है और आधिकारिक लिस्ट राज्यपाल के पास है।
कांग्रेस के एक नेता ने कहा, 'विधानसभा और विधानपरिषद के पूर्व सदस्य बोसराजू अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव हैं। रायचूर के रहने वाले बोसराजू एक प्रतिबद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता हैं। उनके नाम को कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार को मंजूरी दी थी।'
जो लिस्ट सामने आई उसमें सीएम सिद्धारमैया के पास वित्त और कैबिनेट मामले समेत कई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो रखे गए थे। इसमें कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग, खुफिया और सूचना शामिल है। जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को सिंचाई और बेंगलुरु शहर विकास का विभाग मिला है। जी परमेश्वर को गृह विभाग (खुफिया को छोड़कर) की कमान सौंपी गई है। जी परमेश्वर सिद्धारमैया के करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा एचके पाटिल को कानून और संसदीय मामले, विधि और लघु सिंचाई का विभाग मिला है।
Comments