आप सांसद राघव चड्ढा राज्यसभा से निलंबित

राष्ट्रीय            Aug 11, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई सभापति जगदीप धनखड़ ने हस्ताक्षर विवाद मामले में की है.

जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब तक विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक राघव चड्ढा निलंबित रहेंगे.

इसके साथ ही सभापति ने आप सांसद संजय सिंह के निलंबन को भी जारी रखा है. संजय सिंह के मामले में भी विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबन जारी रहेगा.

वहीं अब राघव चड्ढा के सस्पेंशन पर बीजेपी ने तंज कसा है. दरअसल, दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, 'फर्ज़ी हस्ताक्षर के मामले में हुई बड़ी कार्रवाई, राघव चढ़ा हुए राज्यसभा से निलंबित. फर्ज़ी पार्टी के फर्ज़ी लोग.'

राघव का निलंबन सदन के नेता पीयूष गोयल द्वारा पेश किए गए एक प्रस्ताव के बाद हुआ, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 के लिए प्रस्तावित चयन समिति में उच्च सदन के चार सदस्यों के नाम शामिल करने के लिए AAP नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी.

प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित हो गया. प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक राघव चड्ढा राज्य सभा से निलंबित रहेंगे. वहीं चड्ढा ने गुरुवार को आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने उन्हें निशाना बनाया क्योंकि वह यह स्वीकार नहीं कर सकती कि एक 34 वर्षीय सांसद ने उनके सबसे बड़े नेताओं पर हमला किया.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments