शरद से बगावत कर शिंदे सरकार में शामिल हुए अजित पवार, बने उपमुख्यमंत्री

राष्ट्रीय            Jul 02, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को एक बार फिर बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला. NCP नेता अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी तोड़ दी और 29 विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए. दोपहर ढाई बजे के करीब अजित पवार ने मंत्री पद की शपथ ली. वे उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार में शामिल हुए. उनके साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने एकनाथ शिंदे सरकार में अजित पवार के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शामिल होने के बाद रविवार को पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड को महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया.

सिब्बल ने एक ट्वीट में अजित पवार के राकांपा के अन्य नेताओं के साथ शपथ ग्रहण का जिक्र करते हुए कटाक्ष किया, ''मुझे लगता है कि इसी लोकतंत्र की जननी के बारे में मोदी जी अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में बात कर रहे थे.'' मोदी ने पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस में अपने संबोधन में कहा था ''लोकतांत्रिक भावना के विकास में भारत लोकतंत्र की जननी है.''

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि दो दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने NCP के बारे कहा था कि एनसीपी खत्म हो चुकी पार्टी है. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों का जिक्र किया. मुझे खुशी है कि मेरे कुछ साथियों ने आज शपथ ली है. उनका सरकार(महाराष्ट्र) में शामिल होने से यह स्पष्ट है कि वे सभी आरोप मुक्त हो गए हैं.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मैंने 6 जुलाई को सभी नेताओं की एक बैठक बुलाई थी जहां कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी और पार्टी के भीतर कुछ बदलाव किए जाने थे. लेकिन उससे पहले ही कुछ नेताओं ने अलग रुख अपनाया है.

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मुझे बहुत से लोगों से फोन आ रहे हैं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अन्य लोगों ने मुझे फोन किया है. आज जो कुछ भी हुआ मुझे उसकी चिंता नहीं है. कल मैं वाई.बी. चव्हाण (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री) का आशीर्वाद लूंगा और एक सार्वजनिक बैठक करूंगा.

एनसीपी नेता शरद पवार ने पार्टी में टूट को लेकर कहा कि मैं अपनी पार्टी को फिर से खड़ा कर लूंगा. साल 1980 में चुनाव के बाद मैं जिस पार्टी का नेता था. उस पार्टी के 58 विधायक जीतकर आते थे. लेकिन 6 विधायक छोड़कर सभी विधायक ने पार्टी को छोड़ दिया था. मैंने 6 विधायकों के साथ पार्टी को खड़ा किया है. मैं फिर पार्टी को खड़ा करुंगा.

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र के युवाओं पर मेरा भरोसा है. मैंने महाराष्ट्र के विकास के लिए काम किया है. हमने कई बार गठबंधन में सरकार को स्थापित किया है. देश के कई राज्यों से मुझे फोन आए हैं. सभी लोगों ने मुझे समर्थन दिया है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का फोन आया था. सभी लोगों ने मुझे समर्थन दिया है. अब मैं राज्य और देश का दौरा करुंगा और पार्टी के विकास के लिए काम करूंगा. मुझे अपने पार्टी के लोगों पर भरोसा है.

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे पर शरद पवार ने कहा, "ये पार्टी के हटकर कुछ लोगों ने फैसला लिया है. मेरा कहना है कि इस पूरे मामले पर 2-3 दिनों में स्पष्टीकरण दिया जाएगा. अभी इस मामले पर हम कुछ कहना नहीं चाहते हैं. आज जो हुआ ये मेरे लिए नया नहीं है. साल 1980 में चुनाव के बाद मैं जिस पार्टी का नेता था. उस पार्टी के 58 विधायक जीतकर आते थे. लेकिन 6 विधायक छोड़कर सभी पार्टी को छोड़कर चले गए थे मैंने 6 विधायकों के साथ पार्टी को खड़ा किया है.

महाराष्ट्र के सियासी ड्रामा पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "अजीत पवार काफी समय से नाराज़ चल रहे थे. वे चाहते थे कि भाजपा के साथ उनका गठबंधन होना चाहिए. लेकिन शरद पवार नहीं चाहते थे. यह बेहद बड़ा परिवर्तन है और महा विकास अघाड़ी को धक्का लगा है."

महाराष्ट्र के डिप्टी CM बनने के बाद अजित पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास को महत्व देना बहुत जरूरी है.  9 साल से पीएम मोदी ने कई काम किए हैं. उसे देखकर मुझे लगा कि मुझे भी विकास की यात्रा में भागीदार होना चाहिए. साथ ही उन्होंने एनसीपी के नाम और सिंबल पर भी अपना दावा ठोका है.

महाराष्ट्र में NCP नेता अजीत पवार महाराष्ट्र के दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा समय-समय पर प्रयोग करती है, प्रयोगशाला बनाई गई हैं. पहले मध्य प्रदेश था. फिर महाराष्ट्र और यह पूरा देश देख रहा है.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments