मल्हार मीडिया ब्यूरो।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुरुवार को बालाघाट में ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे के लिए आने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण उनका विमान नहीं उतर सका। इस दौरान वह शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
शाम 4 बजे उन्हें बालाघाट पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के कारण उनका विमान बालाघाट में नहीं उतर सका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य अतिथियों की उपस्थित मे कार्यक्रम शुरू हुआ।
दुर्ग से बालाघाट आते समय खराब मौसम के कारण उनके विमान को रायपुर लौटना पड़ा। जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। बता दें गृहमंत्री बालाघाट में डेढ़ किमी के रोड-शो में हिस्सा लेंने वाले थे। रोड-शो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होना था। इसके बाद मंचीय कार्यक्रम में वे शामिल होते।
कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे भी पहुंच चुकी हैं। जब मौसम साफ था तब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व अन्य अतिथि बालाघाट पहुंच चुके जिनकी उपस्थित में रानी दुर्गावती गौरव यात्रा का आगाज हुआ है।
गुरुवार शाम 4:00 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बालाघाट पहुंचने वाले थे लेकिन कार्यक्रम के शुरू होने से पहले बालाघाट में मौसम बदल गया और गृहमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया।
कार्यक्रम स्थल में जगह-जगह लगे राजनेताओं के कटआउट टूटकर नीचे गिर गए। यहां लगे टेंट के पर्दे भी जगह-जगह से फट गए, जिन्हें मजदूरों द्वारा दोबारा लगाया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिले भर की 700 पंचायतों के ग्रामीण बस, मोटरसाइकिल, मेटाडोर से बालाघाट जिला मुख्यालय पहुंचे हैं। गृहमंत्री अमित शाह आज बालाघाट से गौरव यात्रा का शुभारंभ करने वाले थे।
गृहमंत्री गुरुवार 22 जून को सुबह 10.30 बजे नई दिल्ली से प्रस्थान कर दोपहर 12.40 बजे रायपुर पहुंचे। दोपहर डेढ़ बजे से भिलाई-दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सवा तीन बजे हेलीकाप्टर से बालाघाट के लिए प्रस्थान करके चार बजे उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचने वाले थे।
Comments