Breaking News

हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार, 48 सीट पर जीत दर्ज की

राष्ट्रीय            Oct 08, 2024


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल को 2 सीटों पर जीत मिली है। उधर 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। बीजेपी हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी। हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाकर कांग्रेस और अन्य दलों को चौंका दिया है।

दरअसल एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को भारी सीटों के साथ सरकार बनाने की स्थिति में दिखाया गया था। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। हरियाणा में भगवा रंग फिर चढ़ गया है। उधर हरियाणा में बीजेपी की जीत के साथ ही देश का सियासी पारा हाई हो गया है। कांग्रेस अपनी हार की ठींकरा हमेशा की तरह ईवीएम पर ही फोड़ रही हैं। हरियाणा में काउंटिंग से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए बने रहिए नवभारतटाइम्स.कॉम के साथ

जो जीत हमने हरियाणा में हासिल की और जम्मू-कश्मीर में भी हमने अपना वोट शेयर बढ़ाया, यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो जनता ने विश्वास व्यक्त किया, यह उसका परिणाम है, जिस समय कांग्रेस के लोग जिस तरह से झूठ फैलाने में लगे थे, उस समय जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिर से तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई

हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 48 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस के खाते में 37 सीटें आई हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल लोक दल को 2 सीटों पर जीत मिली है। वहीं 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। हरियाणा जीत ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश एक बार फिर हाई कर दिया है।

करनाल में बीजेपी के उम्‍मीदवार जगमोहन आनंद को 90006 वोटों के साथ बड़ी जीत मिली है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुमिता वर्क को 56354 वोट मिले हैं। वह 33 हजार से ज्यादा मतों से चुनाव हार गई हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुनील बिंदल को कुल 1723 वोट मिले।

फरीदाबाद से बीजेपी के विपुल गोयल ने जीत दर्ज की है। उन्हें 93651 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार लखन कुमार सिंगला की 48 हजार से ज्यादा मतों से हार हुई है। उनके खाते में 45263 वोट आए हैं। उधर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को कुछ 926 वोट मिले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में जो 10 सालों तक डबल इंजन सरकार ने काम किया, उनके नेतृत्व में अनेक योजनाएं गरीबों, युवाओं, किसानों और मातृशक्ति के लिए लाई गईं, उनका परिणाम है कि हरियाणा में फिर से तीसरी बार लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाई है। हरियाणा निश्चित रूप से तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेगा, मैं सभी को बधाई देता हूं। जम्मू-कश्मीर में कठीन परिस्थितियों में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया है और लोगों ने भी समर्थन दिया है।

अटेली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आरती सिंह राव को जीत मिली है। उन्हें 57737 वोट मिले हैं। वहीं बसपा के उम्मीदवार अतर लाल ने बीजेपी उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दी। लेकिन वह 54652 वोटों पर ही सिमट गए और 3085 वोटों से चुनाव हार गए। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार अनीता यादव 30037 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि 'बीजेपी को एक बार फिर स्पष्ट बहुमत देने के लिए मैं हरियाणा की जनशक्ति को नमन करता हूं। यह विकास और सुशासन की राजनीति की जीत है। मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। इस महाविजय के लिए अथक परिश्रम और पूरे समर्पण भाव से काम करने वाले अपने सभी कार्यकर्ता साथियों को भी मेरी बहुत-बहुत बधाई! आपने ना केवल राज्य की जनता-जनार्दन की भरपूर सेवा की है, बल्कि विकास के हमारे एजेंडे को भी उन तक पहुंचाया है। इसी का नतीजा है कि भाजपा को हरियाणा में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तीखा तीर छोड़ा है। उन्होंने कहा है कि 'अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है। लगातार तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की सेवा करने का अवसर देने के लिए हरियाणा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आपकी सभी आकांक्षाओं और आशाओं को पूर्ण करेगी।'

हरियाणा की बेरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रघुवीर सिंह कादियान ने 60630 मतों से जीत हासिल की है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार 35470 मतों से हार गए हैं। उनके खाते में 25160 वोट आए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार अमित कुमार को 24626 वोट मिले हैं।

 


Tags:

haryana-vidhansabha-election bjp-win-haryana-with-48-seats congress-has-got-37-seats

इस खबर को शेयर करें


Comments