बिलासपुर-कटनी मार्ग पर बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के इंजन टकराए, ड्राईवर जिंदा जला

राष्ट्रीय            Apr 19, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।  

मध्यप्रदेश दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेल लाईन पर आज सुबह सिंहपुर स्टेशन में मालगाड़ी  पटरी से उतर गयी।

जिससे इस मार्ग पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस सेक्शन के शहडोल स्टेशन में निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं इंदौर-दुर्ग, नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

 इसके यात्रियों को सड़क मार्ग से बस की मदद से अनूपपुर स्टेशन लाया जा जाएगा. इसके बाद अनूपपुर से ट्रेन बिलासपुर व गंतव्य के लिए रवाना होगी।

बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

6.अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।

गौरतलब है कि बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल के पास आज बुधवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया।

 इस हादसे में मालगाड़ी के 4 इंजन आपस में टकरा गए, जिसमें 1 ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल बताए जा रहे है।

 इस हादसे के बाद बिलासपुर-हावड़ मेन लाईन पूरी तरह से प्रभावित है। जहां हादसा हुआ है वहां तीनों लाइन में मालगाड़ी के इंजन और 9 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

जिन्हें ट्रैक से हटाने का काम शुरू हो चुका है. रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर 1072 भी जारी किया है, जिसमें यात्री फोन कर अपनी ट्रेन के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments