Breaking News

छग, केरल, सहित अन्य राज्यों में 40 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित

राष्ट्रीय            Mar 08, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों के मुताबिक, इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी ने किया रोजगार का वादा

गुजरात: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "...30 लाख सरकारी नौकरियां हैं जो आज खाली पड़ी हुई हैं, जैसे ही हमारी सरकार आएगी वो नौकरियां हम आपको भरकर दे देंगे। हम एक नया कानून बनाएंगे, 'शिक्षुता का कानून'। जो भी स्नातक या डिप्लोमा धारक छात्र होंगे उन्हें हम शिक्षुता का अधिकार देने जा रहे हैं... एक साल की ट्रेनिंग और नौकरी उनका अधिकार है।"

निर्वाचन आयोग गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ करेगा बैठक

लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले निर्वाचन आयोग के अधिकारी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सूत्रों ने बताया कि गृह सचिव अजय भल्ला शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल से मुलाकात कर राज्यों में केंद्रीय बलों की तैनाती पर चर्चा करेंगे। यह बैठक चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग के जम्मू-कश्मीर दौरे से कुछ दिन पहले हो रही है।

कांग्रेस CEC में 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा

मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप से सीटें फाइनल कर ली हैं। प्रक्रिया चल रही है, औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।

केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

केरल में कांग्रेस विधायक दल के नेता वी.डी. सतीसन ने कहा कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में चार सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार हैं। एआईसीसी जल्द ही उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी।

राहुल फिर वायनाड से लड़ सकते हैं

सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनंदगांव और पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बैठक में दिल्ली, छत्तीसगढ़, केरल, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर के राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया।

कांग्रेस ने अभी तक आम चुनाव के लिए किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। सूत्रों के मुताबिक, इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments