Breaking News

इंडिया गठबंधन की दरार फिर आई सामने, लक्ष्मीपूजन पर मौर्य की टिप्पणी, कांग्रेस ने की FIR मांग

राष्ट्रीय            Nov 13, 2023


 मल्हार मीडिया ब्यूरो।

समाजवादी पार्टी के महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के मौके पर लक्ष्मी पूजन के बारे में विवादित टिप्पणी की है। कांग्रेस ने उन पर सवाल उठाया है और हिन्दू महासभा ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है। यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी के स्लीपर सेल समाजवादी पार्टी में घुस गए हैं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के महासचिव और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर गए है। दीपावली के मौके पर सपा नेता ने माता लक्ष्मी को लेकर एक्स पर विवादित टिप्पणी ट्वीट करते हुए कहा कि माता लक्ष्मी के चार हाथ कैसे हो गए। कांग्रेस ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश यादव से सवाल कर दिया है। वहीं हिन्दू महासभा ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है।

दरअसल सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को दिवाली के मौके पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (एक्स) पर एक पोस्ट किया। इसमें स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा "दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा और सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट और पीठ ही होती है।

उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि चार हाथ, आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ और हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है। स्वामी ने एक्स पर पोस्ट के जरिये कहा कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा और सम्मान करें, जो सही मायने में देवी है। क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान और देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।

वहीं माता लक्ष्मी को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किये गए पोस्ट पर कांग्रेस ने करारा हमला बोल दिया है। यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा कि बीजेपी के स्लीपर सेल समाजवादी पार्टी में घुस गए हैं। इसलिए वो लगातार धार्मिक टिप्पणी करके लोगों की भावनाओं को आहत करते हैं। शोषितों, वंचितों और पिछड़ों के नाम पर राजनीति करने वाले कभी पिछड़ों की आवाज नहीं उठाते हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जातीय जनगणना की मांग कर रही है और स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़ों, वंचितों और शोषितों की लड़ाई लड़ने के बजाए, कभी हिन्दू देवी देवताओं पर टिप्पणी करते हैं, तो कभी रामचरितमानस पर टिप्पणी करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस बीजेपी से लड़ रही है उन मुद्दों को कमजोर करने की कोशिश स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेता कर रहे हैं। बीजेपी के स्लीपर सेल सपा में खुलेआम घूम रहे हैं आखिर समाजवादी पार्टी इस पर खुलकर बोलती क्यों नहीं है।

उधर सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की माता लक्ष्मी पर की गई टिप्पणी के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ना तय मानी जा रही है। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज कराने की बात कही है। हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि लखनऊ के हजरतगंज थाने में हिन्दू महासभा स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वामी प्रसाद मौर्य ने कभी रामचरितमानस के पन्नों को जलाया, कभी प्रभु श्री राम पर टिप्पणी की। इसी क्रम में कल ट्वीट कर माता लक्ष्मी जी का अपमान किया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का साइलेंट मोड में रहकर हिंदुओ को अपमानित होते हुए देखना और अखिलेश यादव का स्वामी प्रसाद मौर्य को लगातार सम्मानित करना, इसे बहुत ही घृणा की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार टिप्पणी कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, इसको किस मायने से देखा जाए।

शिशिर चतुर्वेदी ने योगी सरकार से मांग की कि स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कल फिर से FIR दर्ज कराएंगे। इनपर FIR दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जाए। साथ ही राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की भी मांग की है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments