Breaking News

7 से 30 नवंबर के बीच होंगे 5 राज्यों के चुनाव, 3 दिसंबर को होगी मतगणना

राष्ट्रीय            Oct 09, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज सोमवार 9 अकटूबर को 5 राज्यों में चुनावों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही चुनावी राज्यों में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सोमवार को देश के पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा की। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा, वहीं मतगणना 3 दिसंबर को होगी। पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

मिज़ोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान करवाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा, जिसमें से पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को करवाया जाएगा।

मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा।

राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को तथा तेलंगाना में भी एक ही चरण में 30 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा। सभी पांचों राज्यों में मतगणना, यानी चुनाव परिणाम 3 दिसंबर, 2023 को घोषित किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ पहले चरण का मतदान 7 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 17 नवबंर को होगा. पहले चरण के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा।

 वहीं 20 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन है, इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी और 23 अक्टूबर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं, वहीं 7 नवंबर को पहले चरण के मतदान होंगे।

 दूसरे चरण की बात करें तो इसके लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन, 30 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन,

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में इस बार 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे। 1.01 लाख मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था रहेगी।

मध्यप्रदेश में 64,523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश के 5.6 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनेंगे।

मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं। यहां एक ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होगा। वहीं छत्तीसगढ़ में 90 सीटे हैं। यहां दो चरणों में मतदान होगा।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments