Breaking News

पाकिस्तान, पीओके पर भारत का ऑपरेशर सिंदूर, देर रात एयर स्ट्राईक

राष्ट्रीय            May 07, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना पाकिस्तान पर एयर स्टाईक की। इस एयर स्ट्राईक को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को रात के वक्त निशाना बनाया जिनमें आतंकियों के छिपने के नौ ठिकाने शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय के ऑफिशयल प्रेस नोट के अनुसार भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए।

ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्हें अंजाम दिया जा रहा था। पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्टर्स के मुताबिक, बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लश्कर और जैश के मुख्यालय तबाह कर दिए गए हैं।

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत ने 24 मिसाइलें दागी हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।

OPERATION SINDOOR: INDIAN ARMED FORCES CARRIED OUT PRECISION STRIKE AT TERRORIST CAMPS

A little while ago, the Indian Armed Forces launched OPERATION SINDOOR, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist. attacks against India have been

planned and directed. Altogether, nine (9) sites have been targeted,

Our actions have been focused. measured and non-escalatory in nature. No Pakistani military facilities have been targeted. India

Our actions have been focused, measured and non-escalatory in nature. No Pakistani military facilities have been targeted. India has demonstrated considerable restraint in selection of targets and method of execution.

These steps come in the wake of the barbaric Pahalgam terrorist attack in which 25 Indians and one Nepali citizen were murdered. We are living up to the commitment that those responsible for this attack will be held accountable.

There will be detailed briefing on OPERATION SINDOOR', later today

 

ये कदम पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 22 अप्रैल को 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे! रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया, “हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा!

भारतीय वायुसेना के सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर का मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां का सरजल, कोटली का मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद का सैयदना बिलाल कैंप शामिल हैं। ये सभी ठिकाने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।

इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया, उनमें मुरिदके का मरकज तैयबा, बरनाला का मरकज अहले-हदीस और मुजफ्फराबाद का शवावाई नाला कैंप शामिल हैं।

कोटली में मक्का राहील शाहिद और सियालकोट में मेहमूना जोया को निशाना बनाया गया। इन ठिकानों में हिजबुल मुजाहिदीन के शिविर और प्रशिक्षण केंद्र स्थित हैं।

भारत द्वारा चुने गए नौ लक्ष्यों में चार पाकिस्तान में और शेष पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं।

 


Tags:

1-november-2024 malhaar-media operation-sindoor air-strike pakistan-occupied-kashmir 9-terrorist-hideouts-pakistan jaish-e-mohammed

इस खबर को शेयर करें


Comments