Breaking News

स्वाति मालीवाल मामले में पहली बार बोले केजरीवाल, निष्पक्ष जांच और न्याय होना चाहिए

राष्ट्रीय            May 22, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर हुए कथित हमले और बदसलूकी मामले पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच चाहते हैं। न्याय होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक साक्षात्कार में ये बातें कहीं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है और उनकी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है। इस मामले के दो पक्ष हैं। बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर गईं थीं। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों को जानकारी दी कि वे यहां सीएम से मिलने के लिए आई हैं। मुझे बताया गया कि वह (सीएम) घर में मौजूद हैं और मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा है। मैं ड्राइंग रूम में गई और सोफे पर बैठ गई और उनके मिलने का इंतजार किया।

मुझे पता चला की सीएम मिलने के लिए आ रहे हैं। लेकिन अचानक पीए बिभव कुमार कमरे में घुस आए। उन्होंने बिना किसी उकसावे के चिल्लाना शुरू कर दिया। मुझे गालियां भी दीं। मैं स्तब्ध रह गई। इतना ही नहीं मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिए। जब मैं लगातार चिल्लाती रही तो मुझे कम से कम सात से आठ बार थप्पड़ मारे। मैं वहां मदद के लिए भी चिल्लाई थी। इसके बाद भी उनके साथ बदसलूकी की गई। स्वाति ने एफआईआर में भी इन बातों का जिक्र किया है।

खरगे ने मामले को लेकर कही ये बात

इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्वाति मामली पर हुए कथित हमले के मामले पर कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए। उन्होंने अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की गिरफ्तारी के विवाद में पड़ने से इनकार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब कानून प्रभावी होगा तो लोगों में डर होगा। इसलिए कानून को काम करना चाहिए।

 

 

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments