मल्हार मीडिया भोपाल।
महाकाल की नगरी से रामलला को लड्डुओं की भेंट भेजी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 19 जनवरी को भोपाल से 5 लाख लड्डू अयोध्या रवाना कर दिए हैं. ये लड्डू 5 ट्रकों से भेजे जा रहे हैं. इन ट्रकों को रवाना करने से पहले मानस भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. उसके बाद धूमधाम से इनको रवाना किया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूरा देश राममय हो रहा है. हमारे यहां माना जाता है कि अगर महाकाल के दर्शन करें और भगवान विष्णु का स्मरण न करो तो उनका दर्शन अधूरा है. भगवान महाकाल के पास बैठकर अगर भगवान विष्णु का ध्यान करो तो वे मन से आशीर्वाद देते हैं. रामलला जब गर्भग्रह में विराजमान हो गए हैं, तो महाकाल अपने आशीर्वाद के साथ लड्डू कैसे नहीं भेजेंगे.
एक-एक लड्डू के 5 लाख बॉक्स भी तैयार किए गए हैं, ताकि उन्हें अयोध्या में भक्तों को आसानी से बांटा जा सके. गौरतलब है कि इन लड्डुओं के निरीक्षण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 जनवरी को उज्जैन पहुंचे थे. वे उज्जैन के चिंतामन-जवासिया स्थित लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे और जानकारी ली. उन्होंने वहां अपने हाथों से भी लड्डू बनाए थे. सीएम मोहन यादव ने लड्डुओं की पैकिंग भी देखी थी. उन्होंने लड्डू बना रहे हलवाइयों से भी बात कर पूरी जानकारी ली थी.
एक-एक लड्डू का वजन 50 ग्राम
इस दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी भी मौजूद थे. उन्होंने सीएम यादव को एक-एक जानकारी दी. प्रबंध समिति ने बताया कि ये लड्डू लड्डू प्रसाद बेसन, रवा, शुद्ध घी और सूखे मेवों से बनाए जा रहे हैं. बता दें, इन लड्डुओं को बनाने के लिए अतिरिक्त कारीगरों व कर्मचारियों को यहां लगाया गया था. लड्डूओं को पैकेट में पैक कर अयोध्या भेजा गया है. एक लड्डू का वजन लगभग 50 ग्राम है. सीएम मोहन ने लड्डू यूनिट पर अपने हाथों से लड्डू पैक किए थे. उन्होंने इस बात की जांच की कि लड्डू सही तरीके से बनाए जा रहे हैं या नहीं. ये लड्डू 1 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे हैं.
Comments