मल्हार मीडिया ब्यूरो।
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक 27 साल की मॉडल की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक मॉडल की पहचान दिव्या पाहुआ के तौर पर हुई है। पुलिस ने हत्या के इस मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार इन आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब ये मॉडल की डेडबॉडी को होटल से BMW कार में रखकर ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मुंबई में 2016 में गैंगस्टर संदीप गाडोली हत्याकांड के आरोपियों में से दिव्या पाहुजा का नाम भी शामिल था। पुलिस के अनुसार मॉडल की हत्या बीती रात होटल में गोली मारकर की गई।
गुरुग्राम पुलिस अनुसार मृतक दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर की निवासी थी। मॉडल दिव्या पाहुजा मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली की तथाकथित प्रेमिका थी। गाडोली की फरवरी 2016 में मुंबई के एक होटल में हत्या कर दी गई थी। तब पाहुजा, उसकी मां और गुरुग्राम पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस के मुताबिक दिव्या पाहुजा की हत्या की वारदात बीती रात गुरुग्राम के बस स्टैंड के पास स्थित सिटी होटल में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गुरुग्राम के डीसीपी पश्चिम भूपेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि हमने मृतक दिव्या पाहुजा की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच चल रही है।
गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन मॉडल दिव्या की हत्या का शक जताया है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के अनुसार दिव्या की हत्या के मामले में गुरुग्राम के सिटी प्वांइट होटल के मालिक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार दिव्या के परिवार से पुलिस को सूचना मिली थी। बेटी अभिजीत जो सिटी प्वांइट होटल का मालिक उसके साथ गई है। उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है बेटी लौटी नहीं है। इसके बाद जब पुलिस होटल पहुंची और वहां पर जांच की। इस दौरान सीसीटीवी देखी तो अपराध का खुलासा हुआ। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
अचलेंद्र कटियार ने जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से पढ़ाई की है। इसके बाद मेरठ, कानपुर और दिल्ली के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में काम किया। जून, 2020 से गुजरात की राजनीति और संस्कृति को समझने के लिए सक्रिय हैं।
रोड रेज से दहली दिल्ली: साइड को लेकर सड़क पर संग्राम, छाती में चाकू घोंपकर कैब ड्राइवर को उतारा मौत के
Comments