Breaking News

खजुराहों में 1500 से अधिक कथक कलाकारों ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

राष्ट्रीय            Feb 20, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

खजुराहो नृत्य महोत्सव का मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुभारंभ किया। 20 से 26 फरवरी तक खजुराहो नृत्य महोत्सव में कथक समूह नृत्य का विश्व रिकार्ड बना।

छतरपुर (नप्र)। 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव को शुभारंभ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मंगलवार को नगाड़ा बजाकर किया। उसके बाद ही कथक नृत्य में घुंघरुओं की गूंज शुरू हो गई। खजुराहो मंदिरों के बीच खूबसूरत रोशनी में सजे कथक के इस महाकुंभ में 1500 से अधिक कथक कलाकारों ने प्रस्तुति देकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।

गुरुकुल बनाए जाने की घोषणा

इस मौके पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि कथक का यह आयोजन इतिहास बनेगा। जिस तरह से ग्वालियर में तबला वादकों की प्रस्तुति हुई उसी तरह यहां नृत्य प्रस्तुति की गूंज ने इतिहास बनाया है। नृत्य एक शिव की आराधना है, जिसका मार्ग परमात्मा से जुड़ा है। भारतीय संस्कृति के इस संगम को और यादगार बनाने के लिए घोषणा की कि यहां गुरुकुल बनाया जाएगा, जिससे नृत्य संगीत सहित अन्य लोककलाओं की शिक्षा बेहतर रूप से मिल सके।

इस मौके खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, संस्कृति मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र सिंह, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, विधायक राजेश बबलू शुक्ला, विधायक अरविंद्र पटेरिया आदि मौजूद रहे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments