राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब कहलाएगा अमृत उद्यान

राष्ट्रीय            Jan 28, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर केंद्र सरकार ने शनिवार आज 28 जनवरी को राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की डिप्टी प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने कहा, ‘स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन उद्यान को अमृत उद्यान का नाम दिया है।

अमृत उद्यान का उद्घाटन रविवार (29 जनवरी, 2023) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा किया जाएगा और 31 जनवरी से 26 मार्च तक यह उद्यान दो महीने के लिए खुला रहेगा।

हालांकि, राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर दोनों नामों का उल्लेख है – मुगल गार्डन और अमृत उद्यान। वेबसाइट का कहना है कि 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान को अक्सर राष्ट्रपति महल की आत्मा के रूप में चित्रित किया गया है।

वॉक-इन विजिटर्स को भी गार्डन में प्रवेश मिलने की संभावना है। हालांकि, उन्हें सुविधा काउंटरों के साथ-साथ राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के पास सेल्फ सर्विस कियोस्क पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

वहीं आंगतुकों को भीड़ से बचने और समय बचाने के लिए पहले ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की सलाह दी जाती है। सभी आने वाले लोगों के लिए प्रवेश और निकास गेट नंबर 1 से होगा।

राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों के उद्यानों की झलक मिलती है।

इसे बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों की स्टडी की थी। इस उद्यान में पौधरोपण में करीब एक साल का वक्त लगा था।

मुगल गार्डन का नाम बदलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा।

अमृतकाल में गुलामी की मानसिकता से बाहर आने के क्रम में मोदी सरकार का एक और ऐतिहासिक फैसला, राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments