मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 28 जनवरी को बिहार में बनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार अब पिछली महागठबंधन सरकार के कई मंत्रियों के फैसलों की समीक्षा करेगी।
समीक्षा का आदेश जारी हो गया है। संभव है कि राजद कोटे के विभागों के कई फैसले पलट दिए जाएं।
बिहार में 28 जनवरी 2024 को सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया और उसी शाम फिर नए सीएम के रूप में उन्होंने शपथ भी ली। पहले वह महागठबंधन सरकार के मुखिया थे और अब वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सर्वेसर्वा हैं। नई सरकार के बहुमत हासिल करने के बाद अब फैसलों की घड़ी आ गई है।
फैसले के तहत राज्य की नई सरकार ने पिछली सरकार के मंत्रियों के फैसलों की समीक्षा का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत राष्ट्रीय जनता दल कोटा के मंत्रियों के विभागों में लिए गए फैसलों की मुख्य रूप से समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद देखा जाएगा कि उनमें किसे रद्द करना है या किसे किस तरह से संशोधित कर काम चलाया जा सकता है।
Comments