अब ट्रेनों में 60 दिन पहले करवा सकेंगे एडवांस टिकट बुकिंग

राष्ट्रीय            Oct 17, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

भारतीय रेलवे ने यात्री ट्रेनों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का निर्णय लिया है. यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू होगा.

रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर (पैसेंजर मार्केटिंग) संजय मनोचा ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से ट्रेन में एडवांस टिकट बुकिंग की अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी जाएगी. यात्रा की तारीख को छोड़कर, नई बुकिंग इसी समयसीमा के अनुसार होगी.

संजय मनोचा ने यह भी स्पष्ट किया कि 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) के तहत की गई सभी बुकिंग वैध रहेंगी. हालांकि, 60 दिनों से अधिक समय की बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी.

ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों पर, जहां पहले से ही कम एडवांस बुकिंग की समय सीमा लागू है, कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की बुकिंग सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा.

 


Tags:

reduce-the-advance-ticket-booking-period before-60-days indian-railway 1-november-2024

इस खबर को शेयर करें


Comments