Breaking News

ओड़िसा विधानसभा हुई भंग, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना

राष्ट्रीय            Jun 03, 2024


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने मंत्रिमंडल की सिफारिश के बाद राज्य विधानसभा को भंग कर दिया है. गौरतलब है कि कि 4 जून को विधानसभा के परिणाम आने के बाद तय होगा कि किसकी सरकार बनेगी.

ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने आज सोमवार 3 जून को विधानसभा भंग कर दी. इस बारे में संसदीय कार्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

को विधानसभा भंग कर दी. इस बारे में संसदीय कार्य विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इससे पहले, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में ओडिशा मंत्रिमंडल की वर्चुअल मोड में हुई बैठक में राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की गई.

यह फैसला राज्य में मंगलवार को होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों की मतगणना से एक दिन पहले आया है. इसी क्रम में राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड 2 (बी) द्वारा उन्हें प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए आदेश दिया कि 25 मई, 2019 को भारत के चुनाव आयोग द्वारा गठित विधानसभा, भारत के चुनाव आयोग द्वारा नव निर्वाचित विधायिका के गठन की तिथि से भंग मानी जाएगी.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ओडिशा विधानसभा को भंग करना आज की कैबिनेट बैठक का एकमात्र एजेंडा था.

गौरतलब है कि ओडिशा में 147 विधायकों और 21 लोकसभा सदस्यों को चुनने के लिए 13 मई से शुरू होने वाले चार चरणों में चुनाव हुए. पिछली विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजद के 114 सदस्य थे, भाजपा के 22 सदस्य थे और कांग्रेस के सिर्फ नौ सदस्य थे.

वहीं माकपा का एक और निर्दलीय विधानसभा के सदस्य थे. फिलहाल 4 जून को परिणाम आने के बाद तय होगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी.

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments