पीएम मोदी ने छग को दी कई सौगातें, सीएम बघेल बोले केंद्र से जितना मांगते हैं उससे ज्यादा मिलता है

राष्ट्रीय            Jul 07, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की कई योजनाओं की सौगात दी है। साइंस कॉलेज ग्राउंड के मंच से पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने राज्य में चलाए जा रहे केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मंच पर भाजपा के कई मंत्री मौजूद रहे।

लोकार्पण कार्यक्रम को पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल, सड़क, पेट्रोलियम से जुड़ी 10 परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री मोदी की सभा की बड़ी बातें

9 साल पहले छत्तीसगढ़ के 30 फीसदी गांवों से ज्यादा में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी अब यह 6 प्रतिशत रह गई है।

रायपुर-धनबाद, रायपुर-विशाखापट्टनम कारीडोर से यहां की विकास की नयी गाथा लिखी जाएगी।

माइंस और मिनरल एक्ट बदले जाने के बाद छत्तीसगढ़ क अधिक पैसा मिला। 2014 में प्रदेश को 13 सौ करोड़ मिले थे, लेकिन 20-21 तक बढ़कर 2800 करोड़ रुपए रायल्टी मिलने लगी।

डीएमएफ राशि बढ़ी तो जिलों का विकास बढ़ा।

छग में 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खुले। इनमें गरीबों के 6 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा हैं।

युवाओं को स्वरोजगार के लिए 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक मदद दी गई है।

कोरोना काल में छत्तीसगढ़ के 2 लाख उद्यमियों को 5 हजार करोड़ रुपए की मदद दी।

60 हजार से ज्यादा रेहड़ी-पटरी वालों को नगद मदद दी गई।

मनरेगा में 25 हजार करोड़ रुपए की मदद दी।

आयुष्यमान योजना के तहत छग के 75 लाख लोगों को मदद की जा रही है।

आयुष्यमान कार्ड पूरे देश में कहीं भी मदद दिला सकता है।

विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति की मदद करती रहेगी।

बच्चों के लिए स्कूल, सड़क, पानी की व्यवस्था हो

भारत सरकार के प्रयासों से 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खोले गए हैं।

75 लाख को आयुष्मान कार्ड दिया गया।

सीएम भूपेश ने किया पीएम मोदी का किया स्वागत, रमन सिंह भी रहे मौजूद।

सीएम भूपेश ने किया पीएम मोदी का किया स्वागत, रमन सिंह भी रहे मौजूद।

मुख्यमंत्री बघेल ने बेहद संक्षिप्त संबोधन में कहा कि हम लगातार केंद्र से मदद मांगते रहते हैं। प्रधानमंत्री जी से भी लगातार संपर्क में रहते हैं। जितना मांगते हैं उससे ज्यादा मिला है। आगे भी हम छत्तीसगढ़ की समृद्धि के लिए मांग करते रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने अंतागढ़ स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की

सड़क, पेट्रोलियम और दूसरे विभागों से जुड़ी योजनाओं के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन रवाना की। बस्तर के इस इलाके को इसके साथ ही पहली ट्रेन मिली। ये प्रदेश के दूसरे हिस्सों से अब अंतागढ़ को जोड़ेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से यहां पहुंचे आयुष्यमान योजना के हितग्राहियों को सीधी मदद दी।

नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे रायपुर में रहेंगे। 12:40 के आसपास रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। राजधानी में हाईवे, रेलवे और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की जनता से संवाद करेंगे।

आज इन मार्गों पर जाने से बचे, मिलेगा जाम

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान लाखों लोग और हजारों गाड़ियां एनआईटी के आसपास जीई रोड पर होंगी। दैनिक भास्कर से बात-चीत में ट्रैफिक DSP गुरजीत सिंह ने इस सड़क का आवाजाही के लिए इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। जय स्तंभ चौक से महोबा बाजार की ओर जाने और आने वालों को इन रास्तों पर परेशानी हो सकती है।

जयस्तंभ चौक से महोबा बाजार की ओर जाने वाले लोग आमापारा चौक से लाखे नगर होते हुए बाइपास का इस्तेमाल करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। टाटीबंध की दिशा से आने वाले लोग रायपुर एम्स के पास से गुढ़ियारी की ओर जाने वाली सड़क से होते हुए शहर आ सकते हैं।

8 जगहों पर बनी है पार्किंग

सरकारी गाड़ियां डीडीयू ऑडिटोरियम, यूनिवर्सिटी कैंपस में पार्क होंगी।

आम सभा में आने वाले VIP और नेताओं की गाड़ियां एनआईटी ग्राउंड, बीआरटीएस सिटीबस डिपो और क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में पार्क होंगी।

बिलासपुर संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं भाजपा के सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से सिलतरा नया बाईपास रोड से टाटीबंध चौक से होकर GE रोड से सीधे एनआईटी ग्राउंड पार्किंग में अपना वाहन पार्क करके पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेगें।

दुर्ग संभाग से होकर आने वाले आम नागरिक एवं बीजेपी सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर टाटीबंध चौक से GE रोड होकर आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग एवं सरोना चौक के पास पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे।

बस्तर संभाग, धमतरी व अभनपुर से आने वाले आम नागरिक एवं सदस्य राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर पचपेड़ी नाका चौक से रिंग रोड नंबर 01 से होकर होकर भाटागांव चौक कुशालपुर चौक, रायपुरा अंडर ब्रिज से लाखे नगर चौक, आश्रम तिराहा, डगनिया रोड से CSEB मैदान पार्किंग एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

महासमुंद, बलोदा बाजार व आरंग की ओर से होकर आने वाले आम नागरिक एवं सदस्यगण राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से होकर तेलीबांधा चौक, , शास्त्री चौक, जयस्तम्भ चौक, आमापारा, आश्रम तिराहा होकर डगनिया रोड से CSEB मैदान एवं ईदगाह मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

रायपुर में सुबह 5:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है।

जिस मंच से पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां कुछ इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं।

जिस मंच से पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां कुछ इस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बुलेट प्रूफ एसयूवी रेंज रोवर रायपुर पहुंच चुकी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बुलेट प्रूफ एसयूवी रेंज रोवर रायपुर पहुंच चुकी है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त,3 की मौत:हाईवा से टकराई गाड़ी, हादसे में 5 घायल; PM मोदी की सभा में शामिल होने निकले थे

प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शामिल होने निकली बस बिलासपुर में सड़क किनारे खड़े हाईवा से टकराई।

सूरजपुर जिले से निकली बीजेपी कार्यकर्ताओं से भरी बस बिलासपुर के रतनपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2 बीजेपी कार्यकर्ता और बस ड्राइवर शामिल है। विश्रामपुर के शिवनंदनपुर मंडल के भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments