पीएम मोदी का रोड शो और शहडोल दौरा रद्द मगर जाम से बेहाल हुआ भोपाल

राष्ट्रीय            Jun 26, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज सोमवार 26 जून को जाम से बेहाल हो गई । सुबह से शाम तक शहर की सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते कई रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई थी। सुबह रिहर्सल भी की गई। इसके चलते भी रास्ते बंद कर दिए गए थे।

गौरतलब है कि पीएम मोदी का 27 जून को भोपाल में रोड शो होने वाला था लेकिन बारिश और खराबा मौसम के कारण वह रद्द हो गया। सुबह बेरिकेडिंग करने के बाद रिहर्सल भी की गई। इसके चलते रास्ते बंद कर दिए गए। रिहर्सल होने के कारण कई रास्तों पर जाम की स्थिति बन गई। सभी दूर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारों की तस्वीरें ही नजर आ रही थीं। करीब एक घंटे बाद जाम खुला। इस कारण कई सरकारी अधिकारी-कर्मचारी ऑफिसों में जाने से लेट हो गए। खासकर सतपुड़ा, सचिवालय, विध्यांचल, कलेक्टोरेट समेत एमपी नगर के दो-चार किलोमीटर के एरिया में स्थित सरकारी और प्राइवेट ऑफिसों में अधिकारी-कर्मचारी देरी से पहुंचे।

इन्हीं रास्तों पर शाम को फिर जाम लग गया। दरअसल, ऑफिसों की छुट्‌टी होने के बाद अधिकारी-कर्मचारी लौटने लगे, लेकिन वे जाम में फंस गए।

कई रास्तों पर बेरिकेडिंग होने से वैकल्पिक रास्तों पर भी जाम की स्थिति बनी रही। शाम 5 बजे जहांगीराबाद से सुभाषनगर चौराहे की ओर आने वाले वाहन जाम में फंस गए। यहां पर अशोका गार्डन, एमपी नगर और रायसेन रोड की तरफ से आने वाली गाड़ियां भी फंस गई। गाड़ियां रेंगती हुई चल रही थीं। कई लोग कीचड़ में फंसकर गिर भी गए। घंटों तक राहगीर फंसे हुए हैं।

भो

वहीं, रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं भारत टॉकीज से कंट्रोल रूम तिराहा तक पूरी तरह बंद रहेगा। रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीवीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी।

यात्री बसों के रास्ते

होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की तरफ से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविंद विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नंबर-3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की तरफ आवाजाही कर सकेंगे।

इंदौर से भोपाल की तरफ आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इंदौर, उज्जैन की तरफ से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की तरफ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

गुना, राजगढ़, ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैंड की तरफ आवाजाही कर सकेंगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैंड से लालघाटी की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments