Breaking News

स्कूली छात्रों से परीक्षा पर चर्चा पीएम करेंगे, मप्र सीएम हाऊस से लाईव शामिल हो रहे 200 स्कूली बच्चे

राष्ट्रीय            Jan 27, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

परीक्षाएं शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 27 जनवरी को लाखों छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे।

देश के 38 लाख से ज्यादा छात्र ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम के छठवें संस्करण में आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वर्चुअल मोड में संवाद करेंगे।

इस लाइव टेली कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के दौरान छात्र, पैरेंट्स और टीचर्स प्रधानमंत्री से परीक्षा के तनाव को कम करने और इससे जुड़े अन्य सवाल करेंगे। प्रधानमंत्री इस लाइव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

 ‘परीक्षा पे पर्चा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 38 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए केंद्रीय बोर्डों (CBSE, CISCE) समेत देशभर के विभिन्न राज्यों के बोर्ड से हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के छात्रों ने पंजीयन कराया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘परीक्षा पे पर्चा’ कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है और इसका सीधी प्रसारण सभी टीवी चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जा रहा है ।

‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए छात्र या पैरेट्स के मॉय गॉव (MyGov) के फेसबुक पेज या यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते हैं, जहां इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

मध्यप्रदेश से इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भोपाल के स्कूली बच्चे सीएम हाउस कार्यालय समत्व से कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए 200 से अधिक बच्चे सीएम हाउस पहुंच चुके हैंा

शासकीय सरदार पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंद,  शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरखेड़ा, सीएम राइज स्कूल बरखेड़ी, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोपाल,  सीएम राइज , स्कूल निशातपुरा कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय टीटी नगर, सीएम राइज स्कूल बर्राई, सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के स्कूल के बच्चों से संवाद करेंगे

 



इस खबर को शेयर करें


Comments