मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को साधने के लिए प्रमुख सियासी दल कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं, बीजेपी कांग्रेस दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता मप्र में जनमत साधने के लिए जुटे हुए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, राजधानी में होने वाले रोड शो का संदेश पूरे प्रदेश तक जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में करीब एक किलो मीटर लंबा रोड शो करेंगे। पीएम मोदी पुराने भोपाल और नए भोपाल को एक साथ साधेंगे।
भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारी और मध्य प्रदेश पुलिस के 2 हजार से ज्यादा जवान पीएम मोदी को सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था एडीजी चंचल शेखर और 30 IPS अधिकारियों की देखरेख में होगी हैं।
रोड शो पुराने भोपाल से शुरू होगा और नए शहर के न्यू मार्केट के पंचानन भवन तक जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने बनी लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से शुरु होगी और रोशनपुरा से होते हुए अपेक्स सर्किल तक जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी हाई अलर्ट पर हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के स्पेशल कमांडो तीन सुरक्षा चक्र में तैनात रहेंगे।
इसके अलावा बाहर के सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। दिल्ली से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों का दल राजधानी भोपाल पहुंच चुका है।
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर भोपाल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए गए हैं।
भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारी और मध्य प्रदेश पुलिस के 2 हजार से ज्यादा जवान पीएम मोदी को सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था एडीजी चंचल शेखर और 30 IPS अधिकारियों की देखरेख में होगी हैं।
Comments