मल्हार मीडिया भोपाल।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा देश भर में पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान चला रहा है।
इसके लिए नव मतदाता सम्मेलन, घर-घर जाकर संवाद, महाविद्यालयों के बाहर पंजीकरण शिविर लगाने के कार्य किए गए हैं।
12 जनवरी को प्रदेश भर में युवा मतदाता भारत का भाग्य विधायता-वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
25 जनवरी को देश के आठ करोड़ नवमतदाताओं में चिन्हित 50 लाख मतदाताओं का महासम्मेलन आयोजन किया जाएगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। 25 जनवरी को मध्यप्रदेश के हर विधानसभा में दो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होंगे।
इस तरह से मध्यप्रदेश में 460 स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन होगा, जिसमें 18 से 23 वर्ष के पांच लाख नव मतदाताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने भाजपा मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता का संबोधित किया और सम्मेलन के बारे में जानकारी दी।
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने बताया कि देशभर में लगभग 8 करोड़ नवमतदाता हैं, जिसमें करीब 52 लाख से अधिक नव मतदाता मध्यप्रदेश में हैं। देशभर के एक करोड़ और मध्यप्रदेश के करीब 10 लाख नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियानों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को मिस्डकॉल के जरिए नव मतदाता सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
देशभर के नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए 7820078200 मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिससे मिस्डकॉल करके नव मतदाताओं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
चेन्नई और लखनऊ में होंगे सम्मेलन
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 25 जनवरी को आयोजित नवमतदाताओं के महा सम्मेलन दो स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। एक सम्मेलन चेन्नई और दूसरा लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री के विजन व विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नवमतदाता युवा मोर्चा के जरिए पार्टी से जुड़ रहे हैं।
नव मतदाताओं को विकसित भारत एंबेसडर बना रहा युवा मोर्चा
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री पवार ने कहा कि एक जनवरी से नव मतदाताओं को लेकर अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए युवा मोर्चा नव मतदाताओं को विकसित भारत एंबेसडर बना रहा है। मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एंबेसडर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत चौहान, प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित गर्ग, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा और सुनील साहू उपस्थित थे।
Comments