मल्हार मीडिया ब्यूरो।
देश की संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा सोमवार को दिए बयान पर जमकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर भाजपा कार्यकर्ता राहुल के बयान को हिंदू विरोधी बता रहे हैं। वहीं, जमीनी स्तर पर भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है।
मध्यप्रदेश के खंडवा में भी सोमवार देर शाम भाजपा और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के व्यस्ततम केवलराम चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जला कर अपना विरोध दर्ज कराया है। यही नहीं यहां राहुल गांधी के पुतले का धर्म विशेष से संबंध दिखाते हुए उसे हरे रंग का कपड़ा पहनाकर आग के हवाले किया गया। बता दें कि राहुल गांधी ने सदन में बोलते हुए बीजेपी सांसदों की तरफ इशारा कर कहा था कि आप हिंदू नहीं हिंसक हैं। बस राहुल के इसी बयान को अब बीजेपी ने मुद्दा बना लिया है और इसे लेकर उनका पुतला जलाते हुए उनकी संसद से सदस्यता तक रद्द करने की मांग की गई है।
खंडवा नगर में सोमवार देर शाम भाजपा और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मिलकर संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पुतला जला डाला और उनकी संसद सदस्यता भी रद्द करने की मांग की। दरअसल, राहुल गांधी ने संसद में दिए अपने भाषण के दौरान आरोप लगाया था कि हिंदू हिंसक होते हैं। यह बात हिन्दू संगठनों को नागवार गुजरी है और अब इसको लेकर राहुल का सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक भी जमकर विरोध शुरू हो गया है। उनके इस बयान से सनातन और भारत का अपमान बताते हुए भाजपा कार्यकर्ता और हिंदू संगठन अब राहुल गांधी से माफी की मांग भी कर रहे हैं।
वहीं, राहुल का पुतला जलाने पहुंचे हिंदू संगठन के यशदीप चौरे ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहा है। लेकिन राहुल गांधी को मालूम नहीं है कि हिंदू समाज इतना सहिष्णु है कि यह देश हिंदुओं का था। लेकिन सदा से यहां अनेक धर्मों का स्वागत किया गया है। हमारे देश की संस्कृति सभी धर्म का सम्मान करना सिखाती है और उन्होंने हिंदुओं को हिंसक बताया है।
चौरे ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से बताइए कि किसी हिंदू ने किसी अन्य धर्म के साथ हिंसा की है या यहां से मार भगाया है। इसलिए आज समग्र हिंदू समाज में मिलकर राहुल गांधी का पुतला जलाया है। वहीं, राहुल गांधी के पुतले को हरे रंग के कपड़े पर बनाये जाने को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता यशदीप चौरे ने कहा कि राहुल गांधी के मन में विशेष समुदाय को लेकर प्रेम है। इसको देखते हुए हमने राहुल गांधी के पुतले को विशेष समुदाय का कपड़ा पहनाया है।
Comments