राहुल गांधी की सदस्यता बहाल, सीधे संसद पहुंचे

राष्ट्रीय            Aug 07, 2023


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता सोमवार 7  को बहाल कर दी गई है. 'मोदी सरनेम' मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी की सजा पर रोक के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की है. सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी संसद भी पहुंचे.

संसद पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले गांधी प्रतिमा को नमन किया. अब राहुल गांधी को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान दिया.

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की वापसी से कांग्रेसी भले ही खुश हो रहे हों लेकिन उनके सहयोगी दुखी हैं. सुशील मोदी ने तीन नेताओं का नाम लिया और कहा कि शरद पवार, ममता बनर्जी और सबसे ज्यादा नीतीश कुमार दुखी हैं. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इन सबके सपने टूट गए हैं.

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा- "हम सदन में उनका दोबारा स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. इससे हमारी रैंक मजबूत होगी.

कल अविश्वास प्रस्ताव आ रहा है, इससे हमारे तर्कों को बल मिलेगा कि इस सरकार ने भारत का विश्वास क्यों खो दिया है. मुझे पूरा यकीन है कि वे (राहुल गांधी) अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेंगे."

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने के बाद बीजेपी मजे ले रही है. राहुल गांधी को लेकर जब बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि चलो मनोरंजन वापस आ गया.

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं में खुशी का माहौल है. बता दें कि मार्च 2023 में राहुल गांधी को निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

 



इस खबर को शेयर करें


Comments